×

स्वामी की रजनीकांत को धमकी, कहा- राजनीतिक सफर शुरू होने पहले ही खत्म कर दूंगा

aman
By aman
Published on: 25 Jun 2017 4:08 PM IST
स्वामी की रजनीकांत को धमकी, कहा- राजनीतिक सफर शुरू होने पहले ही खत्म कर दूंगा
X
स्वामी की रजनीकांत को धमकी, कहा- राजनीतिक सफर शुरू होने पहले ही खत्म कर दूंगा

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने दक्षिण की फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत पर हमला बोलते हुए कहा, है कि 'मैं उनकी राजनीतिक पारी शुरू होने से पहले ही खत्म कर दूंगा।' स्वामी ने ये बातें इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल से बातचीत में कही।

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने ये भी कहा, कि 'रजनीकांत ने बहुत से फाइनेंशियल फ्रॉड किए हैं जिसका मैं जल्द ही खुलासा करूंगा।' इंग्लिश न्यूज चैनल इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में राहुल कंवल से बात करते हुए स्वामी ने कहा, कि 'अगर रजनीकांत राजनीति में आने का फैसला करते हैं तो में उनका सफर शुरू होने से पहले ही खत्म कर दूंगा।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

'आप मुझे जानते नहीं हैं?'

स्वामी ने इस पूरी बातचीत में कहा, कि 'उनके पास रजनीकांत के आर्थिक धोखाधड़ी की जानकारियां हैं। इसे वो जल्द ही सबके सामने लाएंगे।' वहीं, राहुल कंवल ने जब उनसे ये पूछा, कि क्या आपके पास इस बात के कुछ सबूत भी हैं या सिर्फ सनसनी फैलाने के लिए ऐसी बातें कर रहे हैं? तो स्वामी ने कहा, 'क्या आप मुझे जानते नहीं हैं।'

राजनीति में आने का फैसला भारी पड़ेगा

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने ये भी कहा, कि 'राजनीति में आने का फैसला रजनीकांत को बहुत भारी पड़ेगा, क्योंकि मैं उनको इस कदर बेनकाब कर दूंगा कि लोगों की नजर में जो उनकी सुपरस्टार की पहचान है वो खत्म हो जाएगी।'

बता दें, कि हाल के महीनों में रजनीकांत ने कुछ ऐसे इशारे जरूर किए हैं जिनसे ये कयास लगाया जाने लगा था कि आने वाले दिनों में ये सुपरस्टार राजनीति में कदम रख सकता है। स्वामी के इस इंटरव्यू को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story