TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मंदिर पर थरूर के विवादित बोल पर भड़के बीजेपी सांसद, बोले- वो नीच आदमी है

Rishi
Published on: 15 Oct 2018 11:41 AM GMT
मंदिर पर थरूर के विवादित बोल पर भड़के बीजेपी सांसद, बोले- वो नीच आदमी है
X

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता शशि थरूर के अयोध्या राम मंदिर पर दिए गए विवादित बयान के बाद बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सके। स्वामी ने कहा, थरूर के खिलाफ सुनंदा पुष्कर मामले में चार्जशीट दायर हो चुकी है, उन्हें जेल जाना पड़ेगा। थरूर को राम मंदिर और हिंदुत्व के बारे में जानकारी नहीं है।

सांसद ने कहा ऐसे आदमी के बयान पर हम क्या कह सकते हैं। वो नीच आदमी है।

ये भी देखें : इस प्रिंसिपल ने अपनों के प्यार से महरूम और वंचित लोगों में जाकर सेलिब्रेट किया बर्थ डे, दिया ये संदेश…

क्या कहा था थरूर ने

थरूर ने चेन्नई में आयोजित द हिंदू लिट फॉर लाइफ डायलॉग 2018 में कहा कि कोई भी अच्छा हिंदू किसी दूसरे के पूजा स्थल को ढहाकर बाबरी मस्जिद की जगह पर मंदिर नहीं चाहता है।

इसके बाद जहां स्वामी ने नाराजगी जाहिर कर दी हैं लेकिन कांग्रेस की तरफ से थरूर के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

ये भी देखें : गांव में खुद रहा था तालाब, जमीन के अंदर से निकला राकेट लांचर, मच गई सनसनी…

मीडिया ने मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया : थरूर

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मीडिया पर राम मंदिर मुद्दे पर उनके शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया और जोर देकर कहा कि जो भी उन्होंने कहा वह उनके विचार हैं न कि उनकी पार्टी के। थरूर ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, "मैं अपने राजनीतिक आकाओं की सेवा में लगी कुछ मीडिया द्वारा मेरे शब्दों को द्वेषपूर्ण रूप से तोड़-मरोड़कर पेश करने की निंदा करता हूं। मैंने कहा था, 'अधिकतर हिंदू मंदिर चाहते हैं क्योंकि वे इसे राम का जन्मस्थान मानते हैं। लेकिन कोई भी अच्छा हिंदू नहीं चाहेगा कि किसी अन्य के पूजा स्थल को ध्वस्त कर इसका निर्माण किया जाए।"



उन्होंने कहा, "एक साहित्यिक महोत्सव में मेरे निजी विचार पूछे गए थे और मैंने वही दिए। मैं अपनी पार्टी का प्रवक्ता नहीं हूं और न ही उसके लिए बोलने का दावा करता हूं।"

इससे पहले थरूर की तथाकथित टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा था कि वह यह जानकर 'हतप्रभ' हैं कि शशि थरूर का मानना है कि 'असली हिंदू अयोध्या में राम मंदिर नहीं चाहते हैं।'

जावडेकर ने कहा, "यह थरूर या राहुल गांधी के विचार हो सकते हैं, लेकिन आम आदमी के नहीं। यह दिखाता है कि वे कैसे वास्तविकता से कटे हुए हैं।"



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story