×

TRENDING TAGS :

Election Result 2024

फिर पड़ी महंगाई की मार: सब्सिडी वाला रसोई सिलिंडर हुआ महंगा

Gagan D Mishra
Published on: 1 Oct 2017 2:07 PM GMT
फिर पड़ी महंगाई की मार: सब्सिडी वाला रसोई सिलिंडर हुआ महंगा
X

नई दिल्ली: सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने सब्सिडी वाले रसोई गैस के दाम प्रति सिलिंडर 1.50 रुपये और जेट ईंधन के दाम छह प्रतिशत बढ़ा दिए हैं। नई दरें रविवार से लागू हो गईं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के अनुसार, सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलिंडर नई दिल्ली में अब 488.68 रुपये के मिलेंगे। पहले ये दिल्ली में 487.18 रुपये में मिलते थे।

तेल विपणन कंपनियां (ओएमसी) प्रत्येक महीने के पहले दिन एलपीजी और जेट ईंधन की दरें संशोधित करती हैं।

सब्सिडी खत्म करने के लिए हर महीने कीमतों में वृद्धि के निर्णय के तहत एक सितंबर को सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की दर सात रुपये तक बढ़ा दी गई थी।

गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत को भी 1.50 रुपये बढ़ाकर 599 रुपये तक कर दिया गया है।

दिल्ली में रविवार को एविएशन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) या जेट ईंधन की कीमत भी 6.04 प्रतिशत बढ़कर 53,045 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई। पहले यह 50,202 रुपये प्रति किलोलीटर थी।

स्थानीय करों के आधार पर जेट ईंधन की कीमतें हवाईअड्डों के हिसाब से बदलती हैं।

--आईएएनएस

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story