TRENDING TAGS :
पत्नी हत्या केस में 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' के सुहैब इलियासी को उम्रकैद
नई दिल्ली: प्रसिद्ध टीवी क्राइम शो 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' के एंकर सुहैब इलियासी को पत्नी अंजू इलियासी की हत्या मामले में दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। अपने क्राइम शो के जरिए कई मुजरिमों को पकड़वाने वाले सुहैब इलियासी आज (20 दिसंबर) खुद ही दोषी पाए गए। हालांकि, उन्होंने अपनी पत्नी की हत्या की कहानी तो जबर्दस्त तरीके से लिखी थी। बावजूद इसके कानून की निगाहों से वह खुद को नहीं बचा सके।
सरकारी वकील ने इस केस में दोषी करार दिए गए सुहैब इलियासी के लिए फांसी की सजा की मांग की थी। परिवार के वकील ने कहा, कि 'ये गुनाहों पर सीरियल बनाते थे, लोग इनको देखते थे, लेकिन इन्होंने उसी से सीख लेकर इस घटना को अंजाम दिया। इन्होंने हत्या के मामले को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की। ये जघन्य अपराध का मामला बनता है।'
मैं बेकसूर हूं, ऊपरी अदालत जाऊंगा
सजा सुनाए जाने के बाद सुहैब इलियासी ने खुद को बताया कहा, 'मैं बेकसूर हूं, मैं ऊपरी अदालत में इस आदेश के खिलाफ अपील करूंगा। हाईकोर्ट में सारे सबूत ले कर जाऊंगा। मुझे उम्मीद है कि वहां मुझे न्याय मिलेगा। मेरे खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है।'
पूरा मामला परिस्थितिजन्य साक्ष्यों पर आधारित
सुहैब इलियासी के वकीलों ने कहा, कि 'ये पूरा मामला परिस्थितिजन्य साक्ष्यों पर आधारित है। इसका कोई चश्मदीद गवाह नहीं है। लिहाज़ा इस मामले को दुर्लभ की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता। इसके अलावा इस मामले में बर्बरता या सुनियोजित साजिश नहीं की गई है।'