×

छत्तीसगढ़ : सुकमा मुठभेड़ में घायल एक और जवान ने तोड़ा दम

Rishi
Published on: 25 Jun 2017 3:54 PM IST
छत्तीसगढ़ : सुकमा मुठभेड़ में घायल एक और जवान ने तोड़ा दम
X

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में घायल एक और जवान ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही इस हमले में शहीद जवानों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। मुठभेड़ में मारे गए वर्दीधारी नक्सली की शिनाख्त सेक्सन कमांडर कोरसा महेश के रूप में हुई है, जिसके कब्जे से एक एसएलआर बरामद की गई है।

मुठभेड़ में पुलिस ने 10-15 नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है।

बस्तर रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा एवं डीआईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि नक्सली हमले में डीआरजी के आरक्षक कट्टम रामकुमार, सहायक आरक्षक सुन्नम मनीष और राजेश कोमरा शहीद हो गए हैं। तीनों शहीदों को सुकमा में गार्ड ऑफ ऑनर के बाद उनके गृहग्राम रवाना कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि मौसम की खराबी की वजह से हेलीकॉप्टर नहीं भेजा जा सका है, इसलिए सभी घायल जवानों का चिंतागुफा स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है।

अधिकारियों ने कहा कि मुठभेड़ में मारा गया वर्दीधारी नक्सली चिंतागुफा एरिया का सेक्सन कमांडर है, जो मूलत: बीजापुर जिले का निवासी है।

उन्होंने कहा कि घटनास्थल की तलाशी की जा रही है और आसपास के इलाके में तलाशी के लिए पुलिस की टीम रवाना कर दी गई है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story