TRENDING TAGS :
सुनंदा पुष्कर मामला : शशि थरूर कोर्ट में हुए पेश, मिली जमानत
नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद शशि थरूर पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में शनिवार को दिल्ली की स्थानीय अदालत के समक्ष पेश हुए। थरूर अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल के समक्ष पेश हुए। उन्हें पिछले महीने समन जारी किया गया था। अदालत इस मामले में अगली सुनवाई 26 जुलाई को करेगा। कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है।
यह भी पढ़ें .....सुनंदा पुष्कर मामला : सांसद शशि थरूर को मिली अग्रिम जमानत
इससे पहले 5 जून को पटियाला हाउस कोर्ट ने कहा था कि थरूर के खिलाफ केस चलाने के लिए पर्याप्त आधार हैं। कोर्ट ने उन्हें 7 जुलाई को पेश होने का आदेश दिया था।
जिला अदालत ने उन्हें गुरुवार को अग्रिम जमानत दी और बिना अदालत की मंजूरी के देश छोड़कर विदेश नहीं जाने के आदेश दिए। गौरतलब है कि सुनंदा पुष्कर (51) का 17 जनवरी 2014 को दिल्ली के एक होटल के कमरे में रहस्मय परिस्थिति में शव मिला था।
--आईएएनएस