सेना ने सुंजावन आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को मार गिराया

सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी मुफ्ती वकास को दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा में मुठभेड़ में मार गिराया। उसे पिछले महीने हुए सुंजवान आतंकी हमले का मुख्य षड्यंत्रकारी बताया गया है।रिपोर्ट्स के मुताबिक मुफ्ती वकार नाम के इस आतंकी को सेना ने एक ज्वा

Anoop Ojha
Published on: 5 March 2018 3:43 PM GMT
सेना ने सुंजावन आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को मार गिराया
X
सेना ने सुंजावन आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को मार गिराया

श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी मुफ्ती वकास को दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा में मुठभेड़ में मार गिराया। उसे पिछले महीने हुए सुंजवान आतंकी हमले का मुख्य षड्यंत्रकारी बताया गया है।रिपोर्ट्स के मुताबिक मुफ्ती वकार नाम के इस आतंकी को सेना ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में ढेर किया है। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हुआ है। वकार दक्षिण कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर था।

जम्मू एवं कश्मीर : मुठभेड़ में 6 की मौत से घाटी में रोष

कश्मीर घाटी में सोमवार को लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध और इंटरनेट सेवाओं पर रोक के बावजूद कुछ बंदूकधारी समेत सैकड़ों की संख्या में लोग रविवार को मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी के जनाजे में उमड़ पड़े। दक्षिण कश्मीर के एक गांव में रविवार शाम को मुठभेड़ में दो आतंकवादियों समेत छह लोगों की मौत हो गई थी। दक्षिण कश्मीर के शोपियां में लोगों ने अपने घरों से निकलकर घटना के विरोध में पथराव किया और इस दौरान लोगों और जवानों के बीच कई बार झड़प भी हुई।

सुरक्षाबलों का कहना है कि मारे गए लोग आतंकवादी या आतंकियों के ओवर ग्राउंड वर्कर्स थे जबकि अलगाववादी नेताओं और स्थानीय लोगों का कहना है कि इनमें से चार स्थानीय नागरिक थे।

रविवार को मुठभेड़ उस समय शुरू हुई, जब कार में सवार एक आतंकवादी ने शोपियां जिले के पहनू गांव में सेना के मोबाइल चेकपोस्ट पर हमला कर दिया।पुलिस ने बताया कि रविवार रात को चार लोगों के मरने की पुष्टि की गई जबकि सोमवार सुबह दो और शव बरामद किए गए।पुलिस के मुताबिक, उसे गोलीबारी स्थल से छह किलोमीटर दूर शोपियां के सैदपोरा क्षेत्र से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी आशिक हुसैन भट का गोलियों से छलनी शव मिला है। वह 13 नवंबर, 2017 से लापता था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "शुरुआती जांच में पता चला है कि भट की मौत पहनू गांव में रविवार को मुठभेड़ की वजह से हुई है। जांच जारी है।"मुठभेड़ स्थल से करीब 250 मीटर की दूरी पर सोमवार सुबह एक अन्य स्थानीय नागरिक गौहर अहमद लोन (24) का शव भी बरामद किया गया।मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वह शोपियां में गोलीबारी के बीच में फंस जाने से हुई नागरिकों की मौत से दुखी हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और यासीन मलिक ने इन मौतों के विरोध में घाटी में बंद और प्रदर्शनों का आह्वान किया।प्रशासन ने अलगाववादियों द्वारा आहूत बंद के बीच सड़कों पर प्रदर्शनों की आशंका के मद्देनजर श्रीनगर के कुछ हिस्सों और दक्षिण कश्मीर में प्रतिबंध लगा दिया है। दक्षिण कश्मीर में इंटरनेट सेवा को स्थगित कर दिया गया है और घाटी में अन्य जगहों पर इंटरनेट गति को कम कर दिया गया है।

राज्य लोक सेवा आयोग ने सोमवार को होने वाली सिविल सर्विसेज की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही सोमवार को होने वाली बोर्ड और विश्वविद्यालयों की परिक्षाओं को रद्द कर दिया गया।लश्कर कमांडर अशिक हुसैन भट के जनाजे में भाग लेने के लिए शोपियां जिले के कापरान गांव में लोग एकत्रित हुए। भट की नमाज-ए-जनाजा में लगभग छह आतंकवादियों को भी शामिल होते देखा गया। आतंकवादियों ने अपने मृतक सहयोगी के सम्मान में हवा में फायरिंग भी की।घटना के विरोध में अनंतनाग और पुलवामा जिले, उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले, मध्य कश्मीर के बडगाम में प्रदर्शन हुए, जहां दौरान युवकों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पें हुईं।

जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख यासीन मलिक को सोमवार को इन मौतों के विरोध में निकाले गए मार्च के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस ने मलिक के विरोध मार्च को रोका और उन्हें और उनके कुछ समर्थकों को हिरासत में ले लिया।मलिक ने मीडिया को बताया, "नागरिकों की मौत के लिए राज्य के तमाम विधायक जिम्मेदार हैं। सेना को खुली छूट दी गई है क्योंकि राज्य के तथाकथित हुक्मरान सशस्त्रबल विशेषाधिकार अधिनियम (अफ्सपा) को हटाने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं।"

--आईएएनएस

Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story