TRENDING TAGS :
SC के 4 जजों की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- नहीं बोले तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा
नई दिल्ली: देश में ऐसा पहली बार हुआ जब सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जजों ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान जस्टिस चेलमेश्वर ने कहा, कि 'कभी-कभी होता है कि देश के सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था भी बदलती है। उन्होंने कहा, कि 'सर्वोच्च न्यायालय का प्रशासन ठीक तरीके काम नहीं कर रहा। अगर ऐसा चलता रहा, तो लोकतांत्रिक परिस्थिति ठीक नहीं रहेगी।'
जस्टिस चेलमेश्वर ने मीडिया से कहा, कि 'हमने इस मुद्दे पर चीफ जस्टिस से बात की, लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी।' चेलमेश्वर ने आगे कहा, कि 'अगर हमने देश के सामने ये बातें नहीं रखी और हम नहीं बोले तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।' प्रेस कांफ्रेंस के बाद जस्टिस चेलमेश्वर सहित 4 जजों ने चीफ जस्टिस को लिखा पत्र जारी किया।
चीफ जस्टिस को एक पत्र लिखा
उन्होंने कहा, 'हमने चीफ जस्टिस से अनियमितताओं पर बात की थी। उन्होंने बताया कि चार महीने पहले सभी चार जजों ने चीफ जस्टिस को एक पत्र लिखा था, जो कि प्रशासन के बारे में था। साथ ही कुछ मुद्दे उठाए थे। लेकिन कुछ नहीं हुआ।'
ये हैं वो चार जज
बता दें, कि यही पहली बार है जब सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज मीडिया से मुखातिब हुए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जस्टिस जस्ती चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ शामिल हुए।
यही है वो पत्र जिसे इन चार जजों ने चीफ जस्टिस को दिया था ...