TRENDING TAGS :
.....और बीजेपी का खाता भी नहीं खुलेगा तेलंगाना में, सर्वे देख लो नेता जी
हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की तरफ से कराए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक साल 2019 में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को एक भी सीट नहीं मिलेगी, वहीं कांग्रेस को मात्र दो सीटें मिलेंगी। सर्वे में दावा किया गया है कि अगर अभी चुनाव हुए तो राव के नेतृत्व वाली सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) 119 सीटों वाली विधानसभा में 106 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
ये भी देखिए : आतंकी के मारे जाने की पाकिस्तान ने निंदा की…अपने संभाले नहीं जाते, हमें ज्ञान दे रहे
पार्टी सूत्रों ने कहा कि सर्वे के नतीजे की घोषणा यहां शनिवार को टीआरएस सांसदों तथा विधायकों की एक बैठक के दौरान की गई। टीआरएस ने साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में 63 सीटें जीती थीं। कांग्रेस 26, जबकि भाजपा ने पांच सीटें जीती थीं।
यह सर्वे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के राज्य के तीन दिवसीय दौरे के मद्देनजर आया है, जिस दौरान उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा था कि साल 2019 में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा सत्ता में आएगी।
उनके दौरे से टीआरएस तथा भाजपा के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। चंद्रशेखर राव ने शाह के उस दावे को पूरी तरह झूठा करार दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार ने तेलंगाना को तीन वर्षो के दौरान एक लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि दी। राव ने शाह से अपने झूठ के लिए तेलंगाना के लोगों से माफी मांगने को कहा। उन्होंने चुनौती दी कि अगर शाह अपने दावे को साबित कर देंगे तो वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।
केसीआर के सर्वे के मुताबिक, राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में मोदी फैक्टर का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ सकता है। यह भी दावा किया गया कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) छह सीटें जीत सकती है, जबकि साल 2014 में उसने सात सीटें जीती थीं। केसीआर द्वारा बुलाई गई बैठक में अमित शाह के राज्य के हालिया दौरे तथा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अगले महीने प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर नवीनतम घटनाक्रमों पर चर्चा की गई।