×

लालू के लाल तेजस्वी पर आरोप तो बहुत लगे, लेकिन ये वाले सबसे संगीन हैं

Rishi
Published on: 27 Jun 2018 8:27 PM IST
लालू के लाल तेजस्वी पर आरोप तो बहुत लगे, लेकिन ये वाले सबसे संगीन हैं
X

पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद परिवार पर बेनामी संपत्ति को लेकर लगातार खुलासा करने वाले बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार ने बुधवार को लालू प्रसाद के पुत्र और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर नया आरोप लगाते हुए कहा कि वह करोड़ों रुपये के लोहे का व्यापार करते हैं। सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी केवल 750 करोड़ रुपये का मॉल ही नहीं बनवा रहे थे, बल्कि वह लारा एंड संस नामक आयरन और स्टील बेचने वाले प्रतिष्ठान के मालिक भी हैं।

ये भी देखें : नीतीश ने फोन कर जाना लालू का हाल, तेजस्वी बोले-अब देर हो चुकी

सुशील मोदी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "तेजस्वी यादव जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड, जिंदल सेंटर, 12 भिखाजी कामा प्लेस, नई दिल्ली के हैंडलिंग एंड स्टोरेज एजेंट के रूप में साल 2012 से काम कर रहे हैं।"

उन्होंने कई दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिंदल स्टील कंपनी ने तेजस्वी यादव को 28 सितंबर, 2012 को झारखंड के रामगढ़ और पतरातू तथ ओडिशा के अंगुल स्टील प्लांट का 'हैंडलिंग एंड स्टोरेज' एजेंट नियुक्त किया।

भाजपा नेता ने प्रस्तुत दस्तावेजों के जरिए बताया कि तेजस्वी यादव ने लारा एंड संस, रानीपुर खिड़की, मिर्चाइ रोड, पटना सिटी के नाम से आयरन एंड स्टील का व्यापार करने के लिए वैट का रजिस्ट्रेशन नंबर टीआईएन-10062264062 वाणिज्य कर विभाग के पूर्वी अंचल से प्राप्त किया है।

उन्होंने कहा कि लोहे के इस कारोबार के लिए लारा एंड संस और जिंदल स्टील कंपनी के बीच जो सहमति पत्र बनाया गया है, उसमें गवाह के रूप में राजद विधायक भोला यादव के हस्ताक्षर हैं। उन्होंने कहा कि सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करते समय यह भी कहा गया कि तेजस्वी यादव के पास स्टील हैंडलिंग और स्टोरेज का पर्याप्त अनुभव एवं आवश्यक संरचना है।

ये भी देखें : तेजस्वी बोले-भाई को द्वारका क्या कहीं भी नहीं जाने देंगे …

मोदी ने कहा कि लोहे का यह कारोबार तेजस्वी द्वारा 255 डिसमिल जमीन पर किया जा रहा है। इसके लिए 12 फुट ऊंची चारदीवारी का निर्माण कराया गया था। उन्होंने कहा कि चारदीवारी के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी व्यापार तो करते हैं, लेकिन वैट रिटर्न जीरो दिखाया गया है तथा आयकर भी नहीं दिया गया है।

सुशील मोदी ने सवालिया लहजे में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव लड़ते वक्त तेजस्वी ने चुनाव आयोग को दिए गए संपत्ति के ब्यौरे में इस जमीन तथा व्यापार का उल्लेख क्यों नहीं किया? उन्होंने कहा कि तेजस्वी 22 वर्ष की उम्र में डिलाइट मार्केटिंग, ए़ बी़ एक्सपोर्ट, लारा एंड संस, फेयर ग्रो जैसी कंपनियों के मालिक कैसे बन गए?

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी मोदी ने लालू प्रसाद के परिवार के कई सदस्यों के खिलाफ बेनामी संपत्ति को लेकर खुलासा किया है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story