×

सुषमा ने छुट्टी के दिन खुलवाया दूतावास, की इंडियन इस फैमिली की मदद

Gagan D Mishra
Published on: 28 Oct 2017 10:49 AM
सुषमा ने छुट्टी के दिन खुलवाया दूतावास, की इंडियन इस फैमिली की मदद
X
सुषमा ने मंजूर किया बीमार पाकिस्तानी नागरिक का वीजा, इंडिया में होगा इलाज

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। सुषमा ने इस बार विदेशों में पासपोर्ट खो चुके भारतीयों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।

सुषमा ने ट्वीट किया, "मलेशिया में भारतीय दूतावास : यह एक आपात मामला है। कृपया दूतावास के दरवाजे खोलिए और भारतीय परिवारों की मदद कीजिए।"

सुषमा मलेशिया में रह रहीं भारतीय मूल की मीरा रमेश पटेल के एक अनुरोध पर जवाब दे रही थीं। मीरा ने कहा था कि मलेशियाई हवाईअड्डे पर उनके परिवार के सदस्यों के पासपोर्ट गुम हो गए थे और सप्ताहांत होने की वजह से भारतीय दूतावास बंद है।

सुषमा ने एक अलग ट्वीट में एक भारतीय विद्यार्थी की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। इस छात्र का भी पासपोर्ट गुम हो गया है।

सुषमा ने अंशुका धुलीपाला के अनुरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "अंशुका, मैं अमेरिका में भारतीय दूतावास से आपकी मदद करने के लिए कहती हूं।"

--आईएएनएस

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!