TRENDING TAGS :
आर्थिक कूटनीति से हुआ 209 अरब डॉलर का निवेश : सुषमा
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को कहा कि उनके मंत्रालय की आर्थिक कूटनीति की बदौलत भारत के प्रमुख विकास कार्यक्रमों में 209 अरब डॉलर का निवेश हुआ। सालाना प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सुषमा स्वराज ने कहा, "हमारी विदेश नीति में विकास के लिए कूटनीति कभी नहीं रही, लेकिन हमने न सिर्फ इसे ग्रहण किया बल्कि अपने प्रधानमंत्री की सभी प्रमुख योजनाओं- क्लीन इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया, स्मार्ट सिटीज-की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लिया। हम उन देशों के साथ काम कर रहे हैं जिनके पास संबंधित क्षेत्र में न सिर्फ तकनीक है बल्कि वे इनके लिए धन का भी योगदान दे सकते हैं।"
यदि आपका बैंक में है कोई काम तो आज ही निपटा लें, कल-परसों नहीं मिलेगा चांस
उन्होंने कहा, "यह सूचित करते हुए मुझे आज प्रसन्नता हो रही है कि मई 2014 से लेकर फरवरी 2018 तक देश में 209.83 अरब डॉलर की रकम आई है।"
उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय ने इसके लिए आर्थिक कूटनीति विभाग और राज्य विभाग दो संभाग बनाए हैं और दोनों का विलय किया है।
सुषमा ने कहा, "ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि आखिर में यह धन हमारे राज्यों को जाएगा। इसलिए एक संयुक्त सचिव हो सकता है जो राज्यों के साथ संबंध बनाए रखने के साथ-साथ आर्थिक कूटनीति को भी संभाल सकता है।"