×

सुषमा स्वराज ने सरताज अजीज को जमकर लताड़ा, लगातार ट्विट कर सुनाई खरी-खरी

aman
By aman
Published on: 10 July 2017 2:21 PM IST
सुषमा स्वराज ने सरताज अजीज को जमकर लताड़ा, लगातार ट्विट कर सुनाई खरी-खरी
X
उ. कोरिया के बहाने सुषमा का पाक पर निशाना, कहा- साथ देने वाला भी जवाबदेह

नई दिल्ली: भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान की कैंसर पीड़ित महिला फैजा तनवीर के मेडिकल वीजा मामले में भारत का रुख साफ किया है। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर न सिर्फ भारत सरकार का रुख स्पष्ट किया, बल्कि दोहरे मापदंडों के लिए पाकिस्तान को खूब खरी-खोटी सुनाई।

ये भी पढ़ें ...पाकिस्तानी महिला की सुषमा से गुहार, कैंसर के इलाज के लिए मांगा वीजा

सुषमा स्वराज ने आश्वासन दिया, कि अगर नियमों के तहत पाकिस्तान के विदेश मंत्री सरताज अजीज अपने नागरिकों के मेडिकल वीजा आवेदन की अनुशंसा करते हैं, तो भारत तत्काल वीजा जारी कर देगा। सुषमा ने इसी क्रम में बेहद सधे अंदाज में कुलभूषण जाधव मामले को लेकर भी पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया।





सुषमा ने याद दिलाया जाधव की मां का मामला

सुषमा ने जाधव की मां को वीजा ना देने के लिए पाक की निंदा की। उन्होंने पाकिस्तान को याद दिलाया कि अवंतिका जाधव के वीजा आवेदन पर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। सुषमा ने साफ किया, कि 'फैजा को मेडिकल वीजा देने में भारत की ओर से कोई आपत्ति नहीं खड़ी की गई है।' सुषमा ने लिखा, कि 'अगर सरताज अजीज नियमों के मुताबिक फैजा को मेडिकल वीजा जारी किए जाने के लिए अपनी अनुशंसा दे देते हैं, तो भारत तत्काल वीजा जारी कर देगा।'

ये भी पढ़ें ...PAK बच्चे की मदद के लिए आगे आईं सुषमा, कहा- आईए, हम देंगे मेडिकल वीजा

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें सुषमा ने किस तरह अजीज को लताड़ा ...

अजीज की भूमिका पर सवाल उठाया

ट्वीट्स के जरिए सुषमा ने इस पूरे मामले में सरताज अजीज की भूमिका पर सवाल उठाया। उन्होंने कि 'अजीज फैजा के आवेदन पर अपनी सिफारिश देने में देर कर रहे हैं।' सुषमा ने ट्वीट किया, 'जो भी पाकिस्तानी नागरिक भारत में इलाज कराने के लिए मेडिकल वीजा चाहते हैं, उनके साथ मेरी पूरी सहानुभूति है। मुझे भरोसा है कि सरताज अजीज को भी अपने देश के नागरिकों से काफी सहानुभूति होगी। पाकिस्तानी नागरिकों को मेडिकल वीजा जारी करने के लिए हमें केवल अजीज की ओर से सिफारिशी पत्र चाहिए होता है।'





अजीज हिचक क्यों रहे हैं?

सुषमा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'मैं समझ नहीं पा रही हूं कि अपने ही देश के नागरिकों के मेडिकल वीजा के लिए अपनी अनुशंसा देने में सरताज अजीज हिचक क्यों दिखा रहे हैं।'









aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story