जाधव मसले पर संसद में सुषमा बोलीं- सुहागनों को विधवा की तरह पेश किया

aman
By aman
Published on: 28 Dec 2017 6:46 AM GMT
जाधव मसले पर संसद में सुषमा बोलीं- सुहागनों को विधवा की तरह पेश किया
X
जाधव परिवार की पाक में बेइज्जती पर सुषमा स्वराज संसद में बोल रही हैं

नई दिल्ली: कुलभूषण जाधव इस वक्त पाकिस्तान जेल में बंद हैं। बीते दिनों भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी जाधव से मिलने पाकिस्तान गई थीं। इस दौरान उनके परिवार के साथ की गई बदसलूकी से देश आगबबूला है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज (28 दिसंबर) इस मसले पर संसद में बयान दिया। बता दें, कि बुधवार को भी कुलभूषण जाधव मसले पर संसद में हंगामा हुआ था।

राज्यसभा और फिर लोकसभा में अपने संबोधन में सुषमा स्वराज ने कहा, कि 'कुलभूषण जाधव के परिवार की मुलाकात राजनयिक की कोशिशों से हुई थी। उन्होंने कहा, सरकार ने जाधव मामले को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में पेश किया। इसके बाद उन पर जारी किए गए फांसी के फैसले को फ़िलहाल टाल दिया गया है। इस मुश्किल की घड़ी में सरकार कुलभूषण के परिवार के साथ है। हमने परिवार के सदस्यों की जाधव से मिलने की इच्छा पूरी की।'

पाक की हरकत हमारी शर्तों के खिलाफ था

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने सम्बोधन में कहा, कि 'यह खेद का विषय है कि मुलाकात में उनके (जाधव) परिवार के साथ इस तरह का व्यवहार किया गया। पाकिस्तान ने इस मुलाकात को प्रोपेगेंडा के तरह इस्तेमाल किया। जाधव की मां सिर्फ साड़ी पहनती हैं। उन्होंने उनके भी कपड़े बदलवा दिए। मीडिया को मां और पत्नी के नजदीक आने तक नहीं दिया। पाक की यह हरकत हमारी शर्तों के खिलाफ थी।'

सुहागनों को एक विधवा की तरह पेश किया

सुषमा ने कहा, 'कुलभूषण जाधव ने सबसे पहला सवाल पूछा, कि 'बाबा कैसे हैं?' उसने मां को बिना मंगलसूत्र और चूड़ी के देखा तो उसे शक हुआ कि कहीं कुछ अशुभ ना हो गया हो। विदेश मंत्री ने कहा, कि 'दोनों सुहागनों को एक विधवा की तरह पेश किया गया। जाधव की मां अपने बेटे से मराठी में बात करना चाहती थीं। जब वो बात कर रही थीं, तो इस दौरान इंटरकॉम को भी बंद किया गया। यह शर्मनाक बात है।'

सैंडिल में चिप कहां से आ गया?

उन्होंने आगे कहा, 'पाकिस्तान जाने से पहले एयरपोर्ट पर दो जगह जाधव की मां और पत्नी की जांच हुई थी। जब उस वक्त कोई चिप नहीं दिखाई दी तो मिलने के दौरान उनकी सैंडिल में चिप कहां से आ गया। शुक्र है पाकिस्तान ने ये नहीं कहा कि सैंडिल में बम है।'

जाधव मसले पर संसद में सुषमा बोलीं- सुहागनों को विधवा की तरह पेश किया

कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों ने भी किया बयान का समर्थन

इसके बाद राज्यसभा में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने सुषमा स्वराज के बयान का समर्थन किया। आजाद बोले, कुलभूषण जाधव पर जो आरोप लगाए गए हैं, वो झूठे और फर्जी हैं। पाकिस्तान में कोई लोकतंत्र नहीं है, हम पाकिस्तान को अच्छी तरीके से जानते हैं। जाधव की मां और पत्नी के साथ जो कुछ भी हुआ, वह पूरे देश का अपमान है। कांग्रेस के अलावा अन्य सभी पार्टियों ने भी राज्यसभा में सरकार के बयान का समर्थन किया।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

बुधवार को लोकसभा में कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ की गई बदसलूकी पर विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस घटना पर पाकिस्तान की निंदा की थी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से संसद में बयान देने की मांग की थी। इस पर सुषमा स्वराज ने कहा था, कि वो गुरुवार को इस मामले पर बयान देंगी।

ये भी पढ़ें ...जाधव परिवार की पाक में बेइज्जती पर सुषमा कल संसद में देंगी बयान

कांग्रेस ने कुलभूषण जाधव मुद्दे पर पाकिस्तान से माफी और इस मामले में भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।सुषमा का बयान 11 बजे राज्यसभा और 12 बजे लोकसभा में होगा।

ये भी पढ़ें ...जाधव मामला : लोकसभा में लगे ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story