TRENDING TAGS :
मोदी कैबिनेट में नीतीश की पार्टी के शामिल होने पर सस्पेंस बरकरार
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल हो गए नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने पर अभी तक सस्पेंस बरकार है।
पटना: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल हो गए नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने पर अभी तक सस्पेंस बरकार है। दोनों ही तरफ से अभी तक कोई सिग्नल नहीं मिला है।
पीएम नरेंद्र मोदी 3 सितंबर को अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल और उसका विस्तार कर करेंगे। इसके लिए छह मंत्रियों ने अपने इस्तीफे भी सौंप दिए हैं। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पीएम ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने चीन रवाना हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें ... मोदी की सेना में नए दोस्त के दो सिपाहियों की भी होगी एंट्री!
जदयू के एनडीए में शामिल होने के बाद उस दो लोगों को शामिल करने की चर्चा काफी पहले से चल रही है। जदयू सूत्रों का कहना है कि पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार को अभी तक बीजेपी की ओर से मंत्रिमंडल में शामिल होने का प्रस्ताव नहीं मिला है। बिना प्रस्ताव मिले पार्टी कैसे किसी का नाम मंत्री पद के लिए दे सकती है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल में एनडीए के नए सहयोगियों के शामिल होने की उम्मीद है। एनडीए के ये नए सहयोगी जेडीयू और एआईएडीएमके हैं। माना जा रहा है कि रविवार को होने वाले मोदी के तीसरे मंत्रिमंडल विस्तार में जेडीयू कोटे से दो मंत्रियों को जगह मिलने वाली थी।
यह भी पढ़ें ... ब्रिक्स में पाकिस्तान के आतंकवाद पर चर्चा नहीं : चीन
दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार की ओर अभी तक कोई नाम नहीं भेजा गया है। नियम के अनुसार मंत्री बनाने के लिए पार्टी अपने नेता का नाम देती है।
हालांकि, ये माना जा रहा है कि रात तक बीजेपी इसके लिए न्योता भेज देगी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी अपनी पार्टी के किसी दो नेता का नाम दे देंगे।