×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

तमिलनाडु के मुख्य सचिव पी. राम मोहन राव के ठिकानों पर छापेमारी

sujeetkumar
Published on: 21 Dec 2016 12:02 PM IST
तमिलनाडु के मुख्य सचिव पी. राम मोहन राव के ठिकानों पर छापेमारी
X

चेन्नई: तमिलनाडु में बुधवार (21 दिसंबर ) की सुबह करीबन 4.30 बजे मुख्य सचिव पी राम मोहन राव के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी की। इनकम टैक्स की टीम ने चेन्नई के अन्ना नगर के आवास पर छापेमारी की है। इनकम टैक्स के अधिकारियों की टीम लगातार राव से पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि उनके ठिकानों से कितनी रकम मिली है।

इससे पहले खनन कारोबारी शेखर रेड्डी के यहां भी इनकम टैक्स ने छपेमारी की थी। रेड्डी को मुख्य सचिव का करीबी माना जाता है। सूत्रों के मुताबिक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ये छापा शेखर रेड्डी से मिली जानकारी के बाद मारा है।

राव और शेखर रेड्डी के संबंधों की जांच शुरू

-छापे में आईटी के 5 अधिकारी शामिल हैं।

-टीम राव और कारोबारी शेखर रेड्डी के संबंधों की जांच कर रही है।

-इससे पहले दिसंबर महीने में ही इनकम टैक्स के अधिकारियों ने शेखर रेड्डी के यहां भी छापेमारी की थी।

-रेड्डी और उनके सहयोगियों के यहां से 142 करोड़ का कैश और 127 किलोग्राम से ज्यादा का सोना बरामद हुआ था।

-यहीं नहीं छापेमारी के दौरान आयकर विभाग के हाथ कुछ ऐसे दस्तावेज भी मिले थे।

-जिससे राम मोहन राव के नजदीकी संबंधों के संकेत मिलते हैं।

पी राममोहन राव के बारे में

-पी राममोहन राव को इसी साल तमिलनाडु सरकार ने मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया है।

-साल 1985 बैच के आईएस अधिकारी राव इससे पहले मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव रह चुके हैं।

-इसके साथ ही वह विजिलेंस कमिश्नर और प्रशासनिक सुधार कमिश्नर के अलावा और भी कई बड़े पदों पर तैनात हो चुके है।



\
sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story