×

तेज को लालू की सलाह- बबुआ मान जा, इलेक्शन के समय बा, बहुत बदनामी होई

Rishi
Published on: 4 Nov 2018 8:22 PM IST
तेज को लालू की सलाह- बबुआ मान जा, इलेक्शन के समय बा, बहुत बदनामी होई
X

पटना : सिर पर लोकसभा चुनाव सवार है और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चुनावी रणनीति छोड़ परिवार की कलह निपटाने में लगे हैं जैसा कि आपको पता ही है कि लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या के तलाक लेने के फैसले ने घर में हंगामा खड़ा कर दिया। पिता से मुलाकात करने पहुंचे तेज उनके सामने फूट फूट कर रोए इसके बाद आज एक बार फिर उन्होंने कहा, मर जाएं क्या, फांसी लगा लें’।

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, मेरी पापा से मुलाकात हुई है। उन्होंने कहा है कि उनकी जमानत तक मैं इंतजार कर लूं। लेकिन मैं रुक नहीं सकता है।

ये भी देखें :लालू के लाल तेजस्वी पर आरोप तो बहुत लगे, लेकिन ये वाले सबसे संगीन हैं

ये भी देखें: तेज प्रताप ने सोशल मीडिया से ऐश्वर्या को किया डिलीट, कहा-राजनीतिक फायदे के लिए कराई गई शादी

ये भी देखें :तांत्रिक की सलाह पर तलाक ले रहे लालू के लाल? डाल दी अर्जी

धमकी देते हुए तेज ने कहा, ‘मर जाएं क्या, फांसी लगा लें। परिवार के लोग एक बाहरी के साथ खड़े हैं। कोई मेरा साथ नहीं दे रहा रहा है।

क्या बोले लालू

शनिवार को तेज ने लालू से रिम्स के पेइंग वार्ड में बात की। इस दौरान लालू ने तेज से कहा, बबुआ मान जा, इलेक्शन के समय बा, बहुत बदनामी होई। बाद में लालू ने कहा, जा हम आईब त बात होई।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story