×

सिंगापुर : पाकिस्तान को आतंकी हमलों का केंद्र बताया PM मोदी ने

Rishi
Published on: 14 Nov 2018 8:50 PM IST
सिंगापुर : पाकिस्तान को आतंकी हमलों का केंद्र बताया PM मोदी ने
X

सिंगापुर : पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका से कहा है कि दुनिया में कहीं भी आतंकी हमले होते हैं, उसकी जन्मस्थली आखिर में एक ही पता चलती है। बुधवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस से मुलाकात के दौरान पीएम ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है।

पीएम मोदी ने पेंस से कहा कि दुनिया में हुए आतंकी हमलों के सुराग और लीड्स एक ही सोर्स और प्लेस पर जाकर खत्म होती है।

पूर्वी एशिया सम्मेलन से अलग पीएम ने पेंस के साथ कई द्विपक्षीय और वैश्विक मसलों पर चर्चा की। मोदी ने पाकिस्तान में आतंकियों के भी चुनाव में हिस्सा लेने पर गंभीर चिंता जताई। इस दौरान पेंस ने मुंबई हमलों की 10वीं बरसी का जिक्र किया और आतंकवाद के खिलाफ दोनों पक्षों के सहयोग की प्रशंसा की।

आपको बता दें, पिछले कुछ वर्षों में दुनियाभर में हुए आतंकी हमलों में पाकिस्तानी मूल के लोगों की ही संलिप्तता सामने आई हैं। ईसिस लिए पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिया।

ये भी देखें :आम चुनाव 2019: थरूर के खिलाफ इस मलयालम सुपरस्टार को उतार सकती है BJP

ये भी देखें :विहिप: चंपत राय ने किया 25 नवंबर को अयोध्या आने का आग्रह

ये भी देखें :जेल में क्या चाहिए राम रहीम और हनीप्रीत को, चिट्ठी लिख रख दी डिमांड

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story