×

कश्मीर: गौहर के परिजनों से मिलने गए BJP नेता अभिजात पर आतंकी हमला

Gagan D Mishra
Published on: 6 Nov 2017 4:43 PM IST
कश्मीर: गौहर के परिजनों से मिलने गए BJP नेता अभिजात पर आतंकी हमला
X
कश्मीर : गौहर के परिजनों से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता अभिजात पर आतंकी हमला

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक बार फिर आतंकवादियों ने बीजेपी नेता को अपना निशाना बनाया है। घाटी के शोपियाँ में बीजेपी यूथ विंग के नेता गौहर अहमद के परिजनों से मिलने गए भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री अभिजात मिश्र की गाड़ी में पुलवामा के पास आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। हालांकि गाड़ी बुलेटप्रूफ होने के कारण गाड़ी में बैठे किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है।

गाड़ी में बैठे अभिजात, गोली के निशाने (लाल घेरे में)

दरअसल, बीते दिनों कश्मीर के शोपिया में बीजेपी यूथ विंग के नेता गौहर अहमद की आतंकियों ने अपरहण कर हत्या कर दी थी। उन्ही के परिजनों से मिलने भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री अभिजात मिश्र कश्मीर पहुंचे थे। अभिजात मिश्र यूपी के लखनऊ के रहने वाले है और तेज तर्रार नेता माने जाते है। पिछले डेढ़ दशकों में कई बीजेपी के आदोलनों में हिस्सा ले चुके है।

यह भी पढ़ें .... आतंकियों ने की BJP नेता की हत्या, शाह ने जताया शोक, बताया ‘शहीद’

बतादे, बीते 2 नवंबर को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने भाजपा के यूथ विंग के नेता गौहर अहमद भट्ट की गला रेत कर हत्या कर दी थी।

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story