TRENDING TAGS :
घाटी में टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से आतंकी संगठन ISIS सक्रिय
श्रीनगर: घाटी की महिलाओं के ISIS के प्रचार करने की जानकारी के बाद अब कश्मीर में दुनिया के इस खूंखार आतंकी संगठन की मौजूदगी का हैरान करने वाला प्रमाण मिला है। खुफिया तंत्र को पता लगा है कि घाटी में टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से आईएसआईएस (ISIS) के विचारों का प्रसार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: घाटी में महिलाओं का ग्रुप कर रहा आईएसआईएस का प्रचार
खुफिया सूत्रों ने खुलासा किया है कि कश्मीर घाटी में 'Willayah Kashmir' नाम का एक टेलीग्राम ग्रुप चलाया जा रहा है जो युवाओं को अपने संगठन से जुड़ी जानकारी मुहैया कराता है। जानकारी के मुताबकि, इस टेलीग्राम ग्रुप में करीब 233 लोग जुड़े हैं।
साइबर विंग ने इस ग्रुप को इंटरसेप्ट किया
खुफिया एजेंसी की साइबर विंग ने इस ग्रुप को इंटरसेप्ट किया है। जानकारी है कि ग्रुप के हैंडलर्स ISIS के स्वयंभू कमांडर हैं और वो कश्मीर घाटी के युवाओं को 'लोन वुल्फ' अटैक करने के लिए बरगला रहे हैं।
यह भी पढ़ें: केरल : आईएसआईएस में भर्तियां करने के आरोप में 2 और गिरफ्तार
ISIS सीरिया से प्रभावित आतंक के कुछ आका इस टेलीग्राम ग्रुप के जरिए कश्मीर के युवाओं का ब्रेनवॉश कर रहे हैं और युवाओं को विस्फोटक बनाने की जानकारी भी शेयर कर रहे हैं।
ग्रुप के लोग इतने शातिर हैं कि सभी जानकारियां कोडवर्ड में शेयर करते हैं। ग्रुप के आका एजेंसियों को चकमा देने के लिए कोडवर्ड में जानकारी देते हैं। शेयर की गई जानकारियां सिर्फ ग्रुप से जुड़े लोग ही पढ़ पाते हैं।
टेलीग्राम का ये ग्रुप पिछले साल दो बार बदल चुका है अपना नाम
सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों से बचने लिए टेलीग्राम का ये ग्रुप पिछले साल सितंबर 2017 और अक्टूबर 2017 में अपना नाम भी बदल चुका है। इससे पहले खुफिया एजेंसियों को घाटी में एक ऐसे महिला ग्रुप का पता लगा था, जो आतंकी संगठन आईएसआईएस की विचारधारा का प्रचार कर रहा है।
खुफिया एजेंसी ने गृह मंत्रालय को इस बारे में आगाह किया है। खुफिया रिपोर्ट में बताया गया है कि दौलत-उल इस्लाम नाम से कश्मीर घाटी में महिलाओं का यह ग्रुप सक्रिय है। ग्रुप की सदस्य महिलाएं घाटी के अलग-अलग इलाकों में आईएसआईएस की विचारधारा का प्रचार करती हैं।