संसद को छोड़ BRICS को निशाना बना सकते हैं आतंकी, खुफिया एजेंसी ने किया अलर्ट

By
Published on: 12 Oct 2016 9:49 AM GMT
संसद को छोड़ BRICS को निशाना बना सकते हैं आतंकी, खुफिया एजेंसी ने किया अलर्ट
X

नई दिल्लीः खुफिया एजेंसियों का कहना है कि आतंकवादी गोवा में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन को निशाना बना सकते हैं। बताया जा रहा है कि पाक पीओके में हुए सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने की योजना बना रहा है। खुफिया एजेंसियों ने आतंकियों और सीमा पार की कॉल इंटरसेप्ट करके यह जानकारी हासिल की है।

गृहमंत्रालय ने दी आईटीबीपी को जिम्मेदारी

खुफिया एजेंसियों ने बताया कि कुछ आतंकी महाराष्ट्र में छुपे हुए हैं। इसके बाद गृह मंत्रालय ने सम्मेलन की सुरक्षा की जिम्मेदारी आईटीबीपी की डॉग स्क्वायड K9 को दी है। ये डॉग स्क्वायड सम्मेलन में हिस्सा लेने आने वाले नेताओं के रूकने की जगहों और ब्रिक्स सम्मेलन के प्रमुख स्थलों की सुरक्षा करेगें।

ये भी पढ़ें...भारतीय संसद पर हमला कराने के फिराक में है ISI, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

स्थानीय आर्मी डॉग स्क्वॉड और गोवा पुलिस के लिए इतने भव्य आयोजन की सुरक्षा अपने दम पर कर पाना संभव नहीं था। इसलिए गृहमंत्रालय ने आईटीबीपी की डॉग स्क्वॉयड टीम को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है।

ये हैं सबसे बेहतरीन डॉग स्क्वायड

इन डॉग स्क्वायड को दिल्ली से गोवा ले जाने के लिए ट्रेन की एसी कोच इस्केमाल किया जा रहा है। आईटीबीपी के k9 यूनिट को बेहतरीन डॉग स्क्वायड माना जाता है। इस टीम ने नक्सल एरिया में कई आईईडी सफलतापूर्वक खोज निकाले हैं।

Next Story