×

कश्मीर: बनिहाल में एसएसबी कैंप पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद

Gagan D Mishra
Published on: 21 Sept 2017 2:10 AM IST
कश्मीर: बनिहाल में एसएसबी कैंप पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद
X
कश्मीर: बनिहाल में एसएसबी कैंप पर आतंकियों ने किया हमला, दो जवान शहीद

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में बुधवार रात आतंकवादियों ने एसएसबी के कैम्प पर हमला बोला दिया । हमले में एक हेड कॉन्स्टेबल शहीद हो गया, जबकि घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ।

यह भी पढ़ें...राजनाथ के दौरे के बीच घाटी में आतंकी हमला, जवान शहीद

हमला रात करीब 8 बजे रामबन जिले के बनिहाल टाउन में हुआ। इस दौरान आतंकियों ने एसएसबी की 14वीं बटालियन की एक पार्टी पर अंधा धुंध फायरिंग की। जवाब में जवानों ने भी आतंकियों पर फायरिंग की। एसएसबी के ये पार्टी बनिहाल रेल सुरंग की देखरेख के लिए वहां तैनात है।

रामबन के एसएसपी मोहन लाल ने बताया कि बनिहाल पट्टी में एसएसबी शिविर में गोलीबारी हुई है। यहां एक कंपनी सड़क निर्माण का कार्य कर रही है, जबकि एसएसबी की 14वीं बटालियन उसकी सुरक्षा में तैनात थी।

एसएसपी के अनुसार कैंप पर कुछ देर गोलीबारी के बाद हमला बंद हो गया। इसमें एक हेड कांस्टेबल आरपी यादव शहीद हो गए, जबकि घायल एएसआई शान सिंह ने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और हमलावरों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें...मारा गया अमरनाथ हमले का मास्टरमाइंड आतंकी अबू इस्माइल

माना जा रहा है कि आतंकियों ने एसएसबी पर हमला घाटी में सिक्युरिटी फोर्सेज के बेहद कामयाब ऑपरेशन ऑलआउट के जवाब में किया।

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story