TRENDING TAGS :
आतंकियों से मुठभेड़ में 3 जवान शहीद, एक शव के साथ बर्बरता, सेना- देंगे मुंहतोड़ जवाब
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के माछिल में भारतीय सेना की आतंकियों से मुठभेड़ हुई है। इस गोलीबारी में तीन भारतीय जवान शहीद हो गए हैं। जानकारी के अनुसार एक जवान के शव के साथ बर्बरता दिखाई गई है। आतंकियों ने सैनिक के शव को क्षत-विक्षत कर दिया। सेना ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस कायराना हरकत का भारी बदला लिया जाएगा।
घात लगाकर किया हमला
घटना 11 बजे सुबह की है। आर्मी को जानकारी मिली थी कि घुसपैठ हो सकती है। इसी दौरान जब तीन जवान पेट्रोलिंग पर जा रहे थे तो घात लगाए आतंकियों ने उन पर हमला किया। इस दौरान वे एक सैनिक का सिर काटकर अपने साथ ले गए। ये जवान राष्ट्रीय राइफल्स का था। इसके बाद उस जगह पर दोनों ओर से फायरिंग हो रही है।
माछिल में पहले भी हुआ है ऐसा हमला
अक्टूबर में भी एलओसी के पास माछिल में आतंकियों ने सेना के जवान पर फायरिंग की थी। उस हमले में सेना का एक जवान शहीद हो गया था। आतंकियों ने शहीद के शव के साथ भी बर्बरता की और उसे क्षत-विक्षत कर दिया था। इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के बॉर्डर एक्शन टीम का हाथ माना गया था।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी वारदात
गौरतलब है कि भारतीय जवानों के साथ बर्बरता का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले कैप्टन सौरभ कालिया के साथ पाकिस्तानी सेना की बर्बरता के सबूत भारत कई बार सामने रख चुका है। इन सब के बीच भारतीय सैनिक हेमराज के सिर कलम करने की घटना ने लंबे समय तक सुर्खियों में रही थी।