×

आतंकियों से मुठभेड़ में 3 जवान शहीद, एक शव के साथ बर्बरता, सेना- देंगे मुंहतोड़ जवाब

aman
By aman
Published on: 22 Nov 2016 6:21 PM IST
आतंकियों से मुठभेड़ में 3 जवान शहीद, एक शव के साथ बर्बरता, सेना- देंगे मुंहतोड़ जवाब
X

नई दिल्ली: जम्‍मू-कश्मीर के माछिल में भारतीय सेना की आतंकियों से मुठभेड़ हुई है। इस गोलीबारी में तीन भारतीय जवान शहीद हो गए हैं। जानकारी के अनुसार एक जवान के शव के साथ बर्बरता दिखाई गई है। आतंकियों ने सैनिक के शव को क्षत-विक्षत कर दिया। सेना ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस कायराना हरकत का भारी बदला लिया जाएगा।

घात लगाकर किया हमला

घटना 11 बजे सुबह की है। आर्मी को जानकारी मिली थी कि घुसपैठ हो सकती है। इसी दौरान जब तीन जवान पेट्रोलिंग पर जा रहे थे तो घात लगाए आतंकियों ने उन पर हमला किया। इस दौरान वे एक सैनिक का सिर काटकर अपने साथ ले गए। ये जवान राष्ट्रीय राइफल्स का था। इसके बाद उस जगह पर दोनों ओर से फायरिंग हो रही है।

माछिल में पहले भी हुआ है ऐसा हमला

अक्टूबर में भी एलओसी के पास माछिल में आतंकियों ने सेना के जवान पर फायरिंग की थी। उस हमले में सेना का एक जवान शहीद हो गया था। आतंकियों ने शहीद के शव के साथ भी बर्बरता की और उसे क्षत-विक्षत कर दिया था। इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के बॉर्डर एक्शन टीम का हाथ माना गया था।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी वारदात

गौरतलब है कि भारतीय जवानों के साथ बर्बरता का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले कैप्‍टन सौरभ कालिया के साथ पाकिस्‍तानी सेना की बर्बरता के सबूत भारत कई बार सामने रख चुका है। इन सब के बीच भारतीय सैनिक हेमराज के सिर कलम करने की घटना ने लंबे समय तक सुर्खियों में रही थी।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story