×

ममता के सारथी ने थामा BJP का दामन, PM मोदी का किया गुणगान

Gagan D Mishra
Published on: 3 Nov 2017 7:15 PM IST
ममता के सारथी ने थामा BJP का दामन, PM मोदी का किया गुणगान
X

नई दिल्ली: कुछ समय पहले ममता दीदी का गुणगान करने वाले पूर्व टीएमसी नेता मुकुल रॉय आज से बीजेपी का कमल खिलाएंगे। बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि वह 'मैं आज बीजेपी में शामिल हो गया हूं मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम करूंगा।'

बता दें कि मुकुल को बीते दिनों पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। उससे पहले राय ने संसद से इस्तीफा देने और दुर्गा पूजा के बाद तृणमूल से नाता तोड़ने का एलान किया था।

बता दें कि मुकुल को केन्द्रीय मंत्री रविशंकर और कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी ज्वाइन कराई। मुकुल तृणमूल कांग्रेस से करीब बीस साल से जुड़े थे और ममता बनर्जी के राईट हैण्ड कहे जाते थे।



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story