×

तोगड़िया का पीएम पर हमला- षड्यंत्र न करें, क्राइम ब्रांच JC का भी नाम लिया

Rishi
Published on: 17 Jan 2018 7:00 PM IST
तोगड़िया का पीएम पर हमला- षड्यंत्र न करें, क्राइम ब्रांच JC का भी नाम लिया
X

अहमदाबाद : विहिप के अंतर्राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा दिल्ली के राजनीतिक बॉस के इशारे पर क्राइम ब्रांच के जॉइंट कमिश्नर जे. के. भट्ट उनके और वीएचीपी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं। तोगड़िया की मांग है कि भट्ट और पीएम के बीच हुई बातचीत सार्वजनिक हो।

उन्होंने इस दौरान कहा कि 2005 में आरएसएस प्रचारक संजय जोशी के खिलाफ आई सेक्स सीडी फर्जी थी। बनाने वालों के नाम समय आने पर बताएंगे।

ये भी देखें :जिस केस में अरेस्‍ट होने वाले थे तोगड़िया, उसे तो 3 साल पहले ही…

विहिप नेता ने कहा गुजरात से आने वाले पीएम से प्रार्थना करते हैं कि उनके खिलाफ षड्यंत्र करके लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास नहीं किया जाए। क्राइम ब्रांच के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा, 'पीएम षड्यंत्र न करें। मैंने कभी पुलिस अधिकारी के खिलाफ बयान नहीं दिया, लेकिन भट्ट मेरे खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।'

वीएचपी नेता ने कहा भट्ट तोगड़िया की इज्जत पर हाथ डाल रहा है। पीएम के साथ उनकी इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल की डिटेल्स को सार्वजनिक की जाए।'

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story