×

Survey: देश के करीब 45% लोगों को काम कराने के लिए देनी पड़ी रिश्वत

aman
By aman
Published on: 11 Dec 2017 10:36 AM IST
Survey: देश के करीब 45% लोगों को काम कराने के लिए देनी पड़ी रिश्वत
X
Survey: देश के करीब 45% लोगों को काम कराने के लिए देनी पड़ी रिश्वत

नई दिल्ली: ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया द्वारा किए गए एक ऑनलाइन सर्वेक्षण के मुताबिक, लगभग 45 फीसदी उत्तरदाताओं ने स्वीकार किया कि अपना काम पूरा कराने के लिए पिछले 12 महीनों में उन्होंने कम से कम एक बार रिश्वत दिया है।

ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया ने यह सर्वेक्षण सोशल नेटवर्क 'लोकल सर्कल' के सहयोग से किया है। ऑनलाइन सर्वे में देश के 11 राज्यों के 34,696 लोगों को शामिल किया गया था। उनसे 'पिछले 12 महीनों में भ्रष्टाचार के स्तर में बदलाव' के बारे में क्या समझ रखते हैं, इसकी जानकारी ली गई। जिनमें से 11 राज्यों के 12,964 (37 प्रतिशत उत्तरदाताओं) ने माना कि इस अवधि के दौरान भ्रष्टाचार में वृद्धि हुई है। इस सर्वे के अनुसार, लगभग 15,622 लोगों (लगभग 45 प्रतिशत) का मानना था कि यह स्थिर बना रहा।

भ्रष्टाचार पर अपने-अपने विचार

सर्वेक्षण में लगभग 4,873 लोगों (लगभग 14 प्रतिशत) ने कहा, कि इस अवधि में भ्रष्टाचार कम हुआ है, जबकि 1,235 (चार फीसदी) ने जवाब दिया, कि वे संभावित रूप से नहीं कह सकते हैं कि भ्रष्टाचार के स्तर में वृद्धि/कमी हुई है।

कम से कम एक बार रिश्वत दी है

सर्वेक्षण के मुताबिक, दो अलग-अलग समानांतर सर्वेक्षणों में 51 प्रतिशत भागीदारों ने जवाब दिया, कि उनके राज्य ने पिछले वर्ष में भ्रष्टाचार को कम करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया था। जबकि 45 प्रतिशत ने कहा, कि उन्होंने पिछले 12 महीनों में अपना काम पूरा कराने के लिए कम से कम एक बार रिश्वत दी है।

आईएएनएस

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story