TRENDING TAGS :
ट्रिपल तलाक पर बिल लाने की तैयारी, मोदी सरकार ने की पहली बैठक
नई दिल्ली: ट्रिपल तलाक को सुप्रीम कोर्ट पहले ही गैर कानूनी करार दे चूका है। अब मोदी सरकार इस पर बिल लाने की तैयारी कर रही है। जिसको लेकर आज ट्रिपल तलाक पर रोक लगाने और कानून ड्राफ्ट करने के लिए मंत्री समूह बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने की। कयास लगाए जा रहे है कि सरकार इसी सत्र में बिल ले आएगी।
नॉर्थ ब्लॉक में हुई इस बैठक में विदेश मंत्री सुषमा, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, एटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल, केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा, थावर चंद्र गहलोत और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी भी शामिल थे।
बता दें कि 22 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को बैन कर दिया था। कोर्ट ने शायरा बानो मामले में सुनवाई करते हुए ने एक समय में एक साथ तीन तलाक के खिलाफ फैसला दिया था। सरकार मौजूदा दंड प्रावधानों में संशोधन करने पर विचार कर रही है, जिसके तहत अगर कोई शख्स ट्रिपल तलाक देता है तो वह अपराध होगा।