×

नागालैंड में उग्रवादी हमला,2 जवान शहीद, 4 घायल,सेना ने की इलाके में घेराबंदी

suman
Published on: 18 Jun 2018 9:30 AM IST
नागालैंड में उग्रवादी हमला,2 जवान शहीद, 4 घायल,सेना ने की इलाके में घेराबंदी
X

कोहिमा: पूर्वोत्तर में स्थित नागालैंड में उग्रवादियों ने घात लगाकर सेना की टुकड़ी पर हमला बोला है। उग्रवादियों के इस हमले में असम राइफल के दो जवान शहीद हो गए हैं। जबकि चार अन्य को गंभीर चोंटे आई हैं।उग्रवादी हमले की खबर मिलेत ही सेना ने इलाके की घेराबंदी शुरु कर दी और उग्रवादियों की तलाश में जुट गई है। सेना को इस आत्मघाती हमले के पीछे समाजवादी परिषद नागालैंड का हाथ होने की आशंका है।

सेना पर यह हमला उस वक्त हुआ जब सेना के जवान पानी लेने के लिए नदी के पास गए थे। उसी समय उग्रवादियों ने ग्रेनेड और बंदूकों से सेना पर चारों तरफ से हमला बोल दिया।बता दे कि सेना पर यह हमला नागालैंड के मोन जिले के अबोई के पास हुआ है। उग्रवादियों के इस हमले में असम राइफल के दो जवान हवलदार फतेह सिंह नेगी और सिपाही एच.कोनयाक शहीद हो गए, जबकि चार अन्य को गंभीर चोंटे आई हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।

यह पढ़ें: जापान में भूकंप के झटके

suman

suman

Next Story