TRENDING TAGS :
नागालैंड में उग्रवादी हमला,2 जवान शहीद, 4 घायल,सेना ने की इलाके में घेराबंदी
कोहिमा: पूर्वोत्तर में स्थित नागालैंड में उग्रवादियों ने घात लगाकर सेना की टुकड़ी पर हमला बोला है। उग्रवादियों के इस हमले में असम राइफल के दो जवान शहीद हो गए हैं। जबकि चार अन्य को गंभीर चोंटे आई हैं।उग्रवादी हमले की खबर मिलेत ही सेना ने इलाके की घेराबंदी शुरु कर दी और उग्रवादियों की तलाश में जुट गई है। सेना को इस आत्मघाती हमले के पीछे समाजवादी परिषद नागालैंड का हाथ होने की आशंका है।
— ANI (@ANI) June 18, 2018
सेना पर यह हमला उस वक्त हुआ जब सेना के जवान पानी लेने के लिए नदी के पास गए थे। उसी समय उग्रवादियों ने ग्रेनेड और बंदूकों से सेना पर चारों तरफ से हमला बोल दिया।बता दे कि सेना पर यह हमला नागालैंड के मोन जिले के अबोई के पास हुआ है। उग्रवादियों के इस हमले में असम राइफल के दो जवान हवलदार फतेह सिंह नेगी और सिपाही एच.कोनयाक शहीद हो गए, जबकि चार अन्य को गंभीर चोंटे आई हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।