×

कश्मीर मुठभेड़ में महिला सहित 2 आतंकवादी ढेर, इंटरनेट बंद

Rishi
Published on: 19 Dec 2017 10:13 AM GMT
कश्मीर मुठभेड़ में महिला सहित 2 आतंकवादी ढेर, इंटरनेट बंद
X

श्रीनगर : कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक महिला सहित दो आतंकवादी ढेर हो गए, जबकि नौ नागरिक घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, महिला की पहचान रूबी जान (24) के रूप में की गई है। बटमुरान गांव में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ के दौरान हो रहे प्रदर्शनों में महिला को गोली लग गई थी।

इन झड़पों में नौ और प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं। घायल जान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

तीसरे आतंकवादी को भी हल्की चोटें लगी थी लेकिन वह मुठभेड़ में शामिल है।

पुलिस महानिदेशक एस.पी.वेद ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों में से एक इसी क्षेत्र से था।

शोपियां जिले के बटमुरान गांव में सोमवार शाम को मुठभेड़ उस समय शुरू हो गई, जब राष्ट्रीय राइफल्स और एसओजी के जवानों ने खुफिया सूचना के आधार पर एक घर को चारों ओर से घेर लिया। जिस घर में आतंकवादी छिपे थे, उसे मुठभेड़ के दौरान नष्ट कर दिया गया।

प्रशासन ने किसी भी तरह की अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए दक्षिण कश्मीर क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं रोक दी हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story