TRENDING TAGS :
भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब, फायरिंग में पाकिस्तान के 2 सैनिक ढेर
भारतीय सेना ने जम्मू के पुंछ जिले में भीम्बर गली सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना की ओर से की गई जवाबी
जम्मू: भारतीय सेना ने जम्मू के पुंछ जिले में भीम्बर गली सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी के दो सैनिक मारे गए हैं।
- एक अधिकारी ने कहा, "बुधवार को भीम्बर गली सेक्टर में भारतीय जवानों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के दो जवान मारे गए हैं।"
- पाकिस्तानी सेना ने LOC पर तीन स्थानों पर बिना उकसावे के अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया।
पाकिस्तानी सेना ने बुधवार( 14 जून) को पुंछ जिले के भीम्बर गली सेक्टर और राजौरी जिले में संघर्ष विराम उल्लंघन किया था। पाकिस्तान जम्मू क्षेत्र में एलओसी पर पिछले चार दिनों में दस बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है।
भारतीय सेना के अनुसार, पाकिस्तानी सेना भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ को आसान बनाने के लिए द्विपक्षीय संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है।
सौजन्य -आईएएनएस