×

जम्मू एवं कश्मीर : मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, 2 आतंकवादी ढेर

By
Published on: 11 Oct 2017 9:30 AM IST
जम्मू एवं कश्मीर : मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, 2 आतंकवादी ढेर
X
गोलीबारी

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के बंदीपुरा जिले में बुधवार को मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए। इस दौरान दो आतंकवादी भी मारे गए।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: बांदीपुरा में आतंकी और सेना में मुठभेड़ जारी

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि सुरक्षा बलों और आतंवादियों के बीच मुठभेड़ बांदीपुरा जिले के हाजिन इलाके में हुई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि परिबल गांव में हुई मुठभेड़ में एक अन्य जवान घायल हो गया है।

यह भी पढ़ें: जम्मू और कश्मीर: सीआरपीएफ वाहन पर आतंकी हमला, जवान सुरक्षित

एक घर में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के बाद बुधवार तड़के सुरक्षा बलों ने परिबल गांव को घेर लिया, जिसके बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

सुरक्षा बल जैसे ही उस घर के पास पहुंचे जहां आतंकवादी छिपे हुए थे तो उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोली चलानी शुरू कर दी, जिससे जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाई। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मौके पर ढेर हो गए।

यह भी पढ़ें: क्या कह रहे हो ! मोदी के आने के बाद J&K में बढ़ीं आतंकी घटनाएं

पुलिस सूत्रों के अनुसार, "इस गोलीबारी में तीन जवान घायल हो गए। उनमें से दो गंभीर रूप से घायल जवानों ने बाद में दम तोड़ दिया।"

यह भी पढ़ें: कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद कमांडर ढेर, राजनाथ बोले- रोज मार रहे 5-6 आतंकी

-आईएएनएस



Next Story