×

रविशंकर ने दिलाई हर्षद मेहता केस की याद, कहा-जिनके घर शीशे के होते हैं...

aman
By aman
Published on: 15 Feb 2018 12:09 PM GMT
रविशंकर ने दिलाई हर्षद मेहता केस की याद, कहा-जिनके घर शीशे के होते हैं...
X

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की एक शाखा से सामने आए 'महाघोटाले' के मास्टरमाइंड नीरव मोदी की एक तस्वीर में पीएम मोदी के साथ होने को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा था, उसका जवाब सरकार की ओर से गुरुवार (15 फरवरी) को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, मोदी की 1300 करोड़ की संपत्ति हमने सीज की। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी के दावोस दौरे पर उनकी नीरव मोदी से कोई मुलाकात नहीं हुई थी। नीरव खुद दावोस पहुंचे थे उन्हें किसी ने बुलाया नहीं था। साथ ही उन्होंने कांग्रेस के शासनकाल में हुए हर्षद मेहता केस की भी याद दिलाई।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, मोदी की 1300 करोड़ की संपत्ति हमने सीज की। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी के दावोस दौरे पर उनकी नीरव मोदी से कोई मुलाकात नहीं हुई थी। साथ ही उन्होंने कांग्रेस के शासनकाल में हुए हर्षद मेहता केस की भी याद दिलाई। इस दौरान रविशंकर प्रसाद बोले, '..जिनके खुद के घर शीशे के होते हैं वो दूसरे की घरों पर पत्थर नहीं फेंका करते।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story