TRENDING TAGS :
अमित शाह से मिले CM योगी, BJP प्रदेश अध्यक्ष के नए नाम समेत कई मुद्दों पर चर्चा
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार (09 अप्रैल) को बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे। योगी ने इंटर स्टेट काउंसिल की 11वीं स्टेंडिंग कमेटी की मीटिंग में शिरकत की।
नई दिल्ली: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार (09 अप्रैल) को बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे। योगी ने इंटर स्टेट काउंसिल की 11वीं स्टेंडिंग कमेटी की मीटिंग में शिरकत की। योगी केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की। इससे पहले योगी आदित्यनाथ 21 मार्च को दिल्ली के एक दिन के दौरे पर आए थे। जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति, पीएम और बीजेपी प्रेसिडेंट से मुलाकात की थी।
योगी आदित्यनाथ और अमित शाह की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच यूपी की राजनीति, नए डीजीपी और प्रमुख सचिव से संबंधित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि केशव प्रसाद मौर्य के यूपी का डिप्टी सीएम नियुक्त होने के बाद यूपी बीजेपी प्रेसिडेंट के नए चेहरे पर भी चर्चा हुई।
12 साल बाद मीटिंग
इंटर स्टेट काउंसिल की 11वीं स्टेंडिंग कमेटी की मीटिंग में राज्यपालों की भूमिका के साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करने में आने वाली दिक्कतों और कैसे इसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाए इस पर भी चर्चा की उम्मीद है। इसके अलावा राज्यों को केंद्र से मिलने वाले पैसे को कैसे प्रभावी तौर पर खर्च किया जाए, इस बात पर भी विचार किया गया। बता दें कि इंटर-स्टेट काउंसिल की 11वीं स्थायी समिति की मीटिंग 12 सालों बाद हो रही है। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने की।