×

दरभंगा में आदित्यनाथ ने मंच से पूछा- नीतीश जी, आपने तीन तलाक पर कभी आवाज क्यों नहीं बुलंद की?

aman
By aman
Published on: 15 Jun 2017 12:18 PM GMT
दरभंगा में आदित्यनाथ ने मंच से पूछा- नीतीश जी, आपने तीन तलाक पर कभी आवाज क्यों नहीं बुलंद की?
X
दरभंगा में आदित्यनाथ ने मंच से पूछा- नीतीश जी, आपने तीन तलाक पर कभी आवाज क्यों नहीं बुलंद की?

दरभंगा: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार (15 जून) को दरभंगा दौरे पर हैं। मंच से बोलते हुए आदित्यनाथ ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर खूब निशाना साधा। खास बात यह रही कि अपने संबोधन के दौरान यूपी के सीएम आदित्यनाथ बुलेट प्रूफ शीशे के पीछे नजर आए।

अपने एक दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंचे यूपी के सीएम योगी बोले, 'नीतीश जी आपने इस राज्य के लिए काम तो बहुत किया होगा, लेकिन क्या कभी तीन तलाक के मुद्दे को उठाया। तीन तलाक पर आवाज क्यों नहीं बुलंद की।' योगी बोले, 'आश्चर्य होता है जब जनता दर्शन कार्यक्रम में 30-40 मुस्लिम महिलाएं आती हैं और एक ही गुहार लगाती हैं।'

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...

आधी आबादी के न्याय पर क्यों नहीं बोलते नीतीश

सीएम आदित्यनाथ यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, 'देश की आधी आबादी को न्याय मिले, इसके लिए काम हो रहा है। आधी आबादी को भी न्याय मिलना चाहिए। इस बात की घोषणा नीतीश कुमार जी क्यों नहीं करते। हमने जाति-मजहब देखकर काम नहीं किया। बिहार के नौजवान प्रतिभाशाली माने जाने थे। आज बिहार का नौजवान उदास है। मोदी सरकार का तीन साल कई मायनों में बेमिसाल रहा है।'

यूपी और बिहार एक जैसा ही लगता है

इस दौरान योगी ने आगे कहा, 'देश में परिवर्तन होता दिख रहा है। अब विदेशी मेहमानों को गीता दी जाती है। हमने यूपी-बिहार को जोड़ने की हरसंभव कोशिश की है।' आदित्यनाथ बोले, 'यूपी और बिहार एक जैसा ही लगता है। जब मैं पूर्वी यूपी को देखता हूं तो बिहार जैसा लगता है। अयोध्या से सीतामढ़ी को जोड़ने के लिए मार्ग बनने जा रहा है। गडकरी जी ने मंजूरी दे दी है। मैं जोड़ने आया हूं।'

आंधी-बारिश में गिरा पंडाल

बता दें, कि मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के कार्यक्रम के तहत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दरभंगा में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे। लेकिन बुधवार रात आई तेज आंधी की वजह से कार्यक्रम के लिए बना पूरा पंडाल गिर गया। योगी की सभा के लिए 45,000 स्कवायर फीट में पंडाल बना था। दरभंगा के राज मैदान में बने इस पंडाल के गिरने के बाद उसे हटाने का काम लगातार जारी रहा जिसके बाद आज उसी जगह पर ये कार्यक्रम हो पाया।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story