TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आर्थिक मोर्चे पर कलह के बीच योगी बोले- नोटबंदी-जीएसटी साहसिक कदम

aman
By aman
Published on: 29 Sept 2017 3:34 PM IST
आर्थिक मोर्चे पर कलह के बीच योगी बोले- नोटबंदी-जीएसटी साहसिक कदम
X

नई दिल्ली: यशवंत सिन्हा के लेख के बाद मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अंदर और बाहर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। इसी बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की जमकर तारीफ की। सीएम योगी ने कहा, कि 'मोदी सरकार ने देश की आर्थिक सुधार के लिए बेहतर कदम उठाए हैं। इसी का नतीजा है कि भारत दुनिया की उभरती हुई अर्थव्यवस्था के रूप में सामने आया है।'

एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, कि 'मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था के सुधार के लिए जो कदम उठाए हैं, उसे दुनिया ने सराहा है। मौजूदा समय में भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी देखने को मिल रही है।'

ये भी पढ़ें ...जेटली के तंज पर यशवंत बोले- यदि मैं नौकरी मांगता तो वो उस जगह नहीं होते

नोटबंदी साहसिक कदम

मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को सीएम योगी ने बड़ा और साहसिक कदम बताया। उन्होंने कहा, कि 'नोटबंदी देश की अर्थव्यवस्था के लिए उठाया गया एक साहसिक कदम था। भ्रष्टाचार और कालाबाजारी पर नोटबंदी एक प्रहार है। देश ही नहीं दुनिया भर में सरकार के इस कदम को सराहा गया।' योगी ने वेनेजुएला का उदाहरण देते हुए कहा, कि 'वेनेजुएला ने भी अपने देश में नोटबंदी कराई थी, लेकिन वहां की सरकार ने घुटने तक दिए थे। लेकिन भारत में मोदी जी का नेतृत्व कितना जानदार और शानदार है कि नोटबंदी कामयाब रही। इससे पता चलता है कि मोदी का नेतृत्व कितना सशक्त है।'

ये भी पढ़ें ...जेटली का यशवंत सिन्हा पर तंज- मुझे लेख लिखने का गौरव प्राप्त नहीं हुआ

यूपी के लिए वरदान साबित होगी जीएसटी

योगी आगे बोले, 'अर्थव्यवस्था के लिए मोदी ने जीएसटी जैसा कदम उठाया। आने वाले समय में जीएसटी से देश में बहुत अच्छे परिणाम सामने आएंगे।' उन्होंने उम्मीद जताई कि जीएसटी देश की अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर और यूपी के लिए वरदान साबित होगी।

ये भी पढ़ें ...यशवंत प्रकरण से कांग्रेस को मिली संजीवनी, चुनावों में बनाएगी बड़ा मुद्दा



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story