×

UP: बाबरी विध्वंस की 25वीं वर्षगांठ पर अयोध्या में हाई अलर्ट

aman
By aman
Published on: 6 Dec 2017 7:50 AM IST
UP: बाबरी विध्वंस की 25वीं वर्षगांठ पर अयोध्या में हाई अलर्ट
X

अयोध्या: यूपी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनने के बाद से ही राम की नगरी अयोध्या लगातार सुर्खियों में है। विवादित राम जन्म भूमि को लेकर एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई शुरू हो गई, वहीं दूसरी ओर बाबरी ढांचा गिराए जाने की 25वीं बरसी के मद्देनजर प्रशासन ने हाई अलर्ट पर है।

अधिकारियों के मुताबिक, सतर्कता के लिए पूरे नगर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शहर भर में भारी संख्या में तैनात पुलिस बल के साथ अयोध्या के विभिन्न होटलों, धर्मशालाओं और लॉज की सघन तलाशी ली गई।

ये भी पढ़ें ...अयोध्या मामले पर SC में सुनवाई शुरू, आज एक और याचिका दायर

चला चेकिंग अभियान

अयोध्या क्षेत्राधिकारी ने नेतृत्व में पुलिस ने नयाघाट से लेकर टेढ़ी बाजार में चेकिंग अभियान चलाया। वहां चलने वाली सभी दो पहिया और चार पहिया वाहनों की तलाशी ली। इस बीच रेलवे स्टेशनों पर घूम रहे संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें ...विवादित ढांचा: कब से चल रहा मुकदमा, कौन रहे जज, कौन वकील, जानें सब

छह दिसंबर को है बाबरी विध्वंस की बरसी

अयोध्या क्षेत्राधिकारी राजकुमार राव ने बताया, कि 'छह दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी है इसलिए संदिग्ध गाड़ियों और लोगों पर नजर रखने के लिए शहर को हाई अलर्ट जोन में तब्दील किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।'

आईएएनएस

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story