×

अमेरिका ने हिजबुल को घोषित किया आतंकी संगठन, लगाया बैन

aman
By aman
Published on: 16 Aug 2017 9:55 PM IST
अमेरिका ने हिजबुल को घोषित किया आतंकी संगठन, लगाया बैन
X
US ने हिजबुल को घोषित किया आतंकी संगठन, लगाया बैन

वॉशिंगटन: अमेरिका ने बुधवार (16 अगस्त) को कश्मीर में आतंकवाद फैलाने वाले पाकिस्तान के प्रमुख आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन पर प्रतिबंध लगाते हुए उसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। अमेरिका के इस कदम को आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की कोशिशों का परिणाम माना जा रहा है।

अमेरिकी विदेश विभाग ने इमिग्रेशन एंड नेशनलिटी एक्ट की धारा 219 और एग्जीक्यूटिव ऑर्डर 13,224 के तहत हिजबुल को स्पेशल डिजाइनेटेड ग्लोबल टेररिस्ट (एसडीजीटी) घोषित किया है।

1989 में हुई थी स्थापना

इस कदम के बाद अमेरिका में हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़ी सभी संपत्तियां ब्लॉक कर दी गईं हैं। साथ ही, अब हिजबुल मुजाहिद्दीन की गतिविधियों पर भी पूरी तरह प्रतिबंध लग गया है। इसके अलावा इस आतंकी संगठन से कोई किसी भी तरह नहीं जुड़ सकेगा। साल 1989 में बना यह आतंकी संगठन लंबे समय से घाटी में अपनी दहशतगर्दी को अंजाम दे रहा है। कश्मीर में यह सबसे बड़ा और पुराना आतंकी संगठन है।

सैय्यद सलाहुद्दीन है सरगना

यह आतंकी संगठन लंबे समय से घाटी में अपनी दहशतगर्दी को अंजाम दे रहा है। कश्मीर में यह सबसे बड़ा और पुराना आतंकी संगठन है। हिजबुल मुजाहिद्दीन का सरगना मोहम्मद यूसुफ शाह उर्फ सैय्यद सलाहुद्दीन है। हाल के सैलून में इस आतंकी संगठन ने जम्मू-कश्मीर में कई धमाकों और आतंकी हमलों में शामिल रहा है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story