TRENDING TAGS :
PM मोदी से मिले अमेरिकी NSA, डोभाल-सुषमा कर सकते हैं कुलभूषण मुद्दे पर चर्चा
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जनरल एचआर मैकमास्टर भारत दौरे पर हैं। मंगलवार (18 अप्रैल) को वे पीएम नरेंद्र मोदी से मिले। इसके अलावा वे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मिलेंगे। इसमें सुरक्षा और अंतकवाद से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा संभव है।
ये भी पढ़ें ...आतंकवाद पर PAK को US की खरी-खरी, कहा- बंद करे छद्म रवैया, अपनाए कूटनीति
बता दें, कि हाल ही में अमेरिका ने अफगानिस्तान-पाक बॉर्डर पर 10 हजार किलो का बम गिराया था। इसमें आईएसआईएस के कई आतंकी मारे गए थे। इस हमले के बाद अमेरिकी प्रशासन ने उन्हें अफगानिस्तान भेजा था। इससे पहले एक इंटरव्यू में अमेरिकी एनएसए ने पाक को नसीहत देते हुए कहा था कि वो छद्म युद्ध छोड़ कूटनीति का इस्तेमाल करे। मैकमास्टर भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात कर सकते हैं।
सोमवार को पाक दौरे पर थे मैकमास्टर
अमेरिकी एनएसए इससे पहले सोमवार को पाकिस्तान में थे। वहां उन्होंने पाक पीएम नवाज शरीफ और उनके विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान से आतंकवाद को अच्छे और बुरे चश्मे से नहीं देखने की सलाह दी थी। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि ट्रंप सरकार पाक के साथ अच्छे संबंध चाहती है।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
आतंकवाद का मुद्दा रह सकता है केंद्र में
पाक में मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच सुरक्षा और आतंकवाद का मुद्दा केंद्र में रहा। इसके अलावा कुलभूषण जाधव के मसले पर भी दोनों के बीच बातचीत हुई है। उम्मीद है कि डोभाल से मुलाकात के दौरान मैकमास्टर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने को लेकर प्रतिबद्धता दोहरएंगे। इसके अलावा वह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात कर सकते हैं।
कुलभूषण मसले पर हो सकती है बात
बता दें, कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनने के बाद उनके किसी बड़े अधिकारी का यह पहला भारत दौरा है। इसे काफी अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है उनके साथ मुलाकात के दौरान भारत के एनएसए अजित डोभाल पाकिस्तान की ओर से कुलभूषण जाधव को सुनाई गई मौत की सजा पर चर्चा कर सकते हैं।