×

आज PM मोदी से बात करेंगे ट्रंप, दुनिया के पांचवे नेता जिनसे बात करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति

aman
By aman
Published on: 24 Jan 2017 1:34 PM IST
आज PM मोदी से बात करेंगे ट्रंप, दुनिया के पांचवे नेता जिनसे बात करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति
X
US वीजा: ट्रंप प्रशासन की सख्ती से पाक को झटका, भारत पर दिखी मेहरबानी

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप मंगलवार (24 जनवरी) रात को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात करेंगे। ये बयान अमेरिकी राष्‍ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी किया गया है। दोनों नेताओं के बीच ये वार्ता भारतीय समय के अनुसार रात 11:30 बजे होगी। बता दें कि पीएम मोदी पांचवें राष्‍ट्राध्‍यक्ष होंगे, जिनसे डोनाल्ड ट्रंप राष्‍ट्रपति पद शपथ लेने के बाद बात करेंगे।

गौरतलब है कि ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिकी राष्‍ट्रपति पद की शपथ ली थी। उन्हें चुनावों में हिलेरी क्लिंटन को हराया था। पीएम मोदी ने जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप को बधाई भी दी थी।

इन राष्ट्राध्यक्षों से की बात

-राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रड्यू से बात की।

-फिर मैक्सिको की पीएम पेना निएटो से बात की थी।

-इसके बाद उन्‍होंने इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्‍याहू से बात की थी।

-इसके अगले दिन ट्रंप ने मिस्र के राष्‍ट्रपति अब्‍देल फतह अल सिसी से फोन पर बात की।

पीएम मोदी को लेकर दिखाई थी उत्सुकता

-गौरतलब है कि राष्‍ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ मिलकर काम करने की बात कही थी।

-भारत के प्रति उनका रुख लगातार नरम रहा है।

-चुनाव प्रचार के दौरान भी उन्‍होंने पीएम मोदी के साथ काम करने को लेकर उत्‍सुकता दिखाई थी।

-उन्होंने पीएम मोदी को ऊर्जावान व्यक्ति बताया था।

-हालांकि नौकरियों के मुद्दे पर उनका रवैया कठोर नजर आता रहा है।

-इससे भारतीय आईटी और सॉफ्टवेयर कंपनियों के लिए दिक्‍कत हो रही है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story