×

UP विधानसभा: स्वामी प्रसाद के निशाने पर माया, लालजी बोले-..शर्म नहीं आती

aman
By aman
Published on: 15 Feb 2018 1:55 PM IST
UP विधानसभा: स्वामी प्रसाद के निशाने पर माया, लालजी बोले-..शर्म नहीं आती
X
UP विधानसभा: स्वामी प्रसाद के निशाने पर माया, लालजी बोले-..शर्म नहीं आती

लखनऊ: विधानसभा का सत्र गुरुवार (15 फरवरी) को तब और हंगामेदार हो गया जब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर हमला बोलते हुए कहा, 'लोकतंत्र को बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा, बाबा साहब का नाम लेकर मिशन को बेच दिया गया।' दरअसल स्वामी प्रसाद का निशाना बसपा सुप्रीमो मायावती पर था। गौरतलब है, कि इससे पहले भी स्वामी प्रसाद मायावती पर इस तरह के आरोप लगा चुके हैं।

स्वामी प्रसाद के इस बयान पर बसपा की तरफ से लालजी वर्मा ने मोर्चा संभाला। इस दौरान स्वामी प्रसाद और लालजी वर्मा के बीच जमकर वाद-प्रतिवाद हुआ। बसपा नेता ने स्वामी प्रसाद से कहा, 'जिस नेता की वजह से सदन में हैं, उसके बारे में ऐसी बात करते शर्म नहीं आती।' बता दें, कि स्वामी प्रसाद बीजेपी में आने से पहले बसपा में थे। साल 2017 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव के समय वो बीजेपी में शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें ...एन्काउंटर मुद्दा: विधान परिषद में CM योगी ने साफ कहा- अब ये थमेंगे नहीं

सपा आई बसपा के समर्थन में

इसके बाद स्वामी प्रसाद एक बार फिर हमलावर हुए और कहा, 'लालजी वर्मा की नेता लोकतंत्र की हत्यारी हैं।' इस पर विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा विधायक रामगोविंद चौधरी ने मायावती का बचाव किया। कहा, 'जो नेता सदन में नहीं है उस राष्ट्रीय नेता का नाम यहां नहीं लिया जाना चाहिए।' इसके बाद सदन में हंगामा और तेज हो गया।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story