TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PM मोदी से रिजल्ट कार्ड लेने दिल्ली पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ

Gagan D Mishra
Published on: 2 Dec 2017 2:23 PM IST
PM मोदी से रिजल्ट कार्ड लेने दिल्ली पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ
X
PM मोदी से रिजल्ट कार्ड लेने दिल्ली पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ

नई दिल्ली: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव में अपनी पहली परीक्षा पास करने बाद शनिवार पीएम मोदी से अपना रिजल्ट कार्ड लेने दिल्ली पहुंचे है। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री से मिलाकात कर उन्हें एक उपहार और फूलों का गुलदस्ता दिया। सूत्रों की माने तो सीएम और पीएम के बीच यूपी के शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने और स्वच्छ भारत अभियान को और तेज करने को लेकर बात हुई है।



दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर हुई दोनों नेताओं की मुलाकात काफी गर्मजोशी से हुई और दोनों के चेहरे पर जीत की खुशी और आत्मविश्वास नजर आ रहा था। सूबे के निकाय चुनाव 2019 में होने वाले लोक सभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा था साथ ही गुजरात चुनाव के नजरिये से भी काफी महत्वपूर्ण थे। अब जीत से बीजेपी ने दोनों चुनावों में अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है।



बीजेपी का अब पूरा फोकस गुजरात विधानसभा चुनाव पर होगा, जो इस महीने दो चरणों में 9 और 14 दिसंबर को होंगे।

इससे पहले यूपी निकाय चुनाव में प्रचंड जीत से पीएम मोदी काफी खुश हुए थे। उन्होंने शाम को एक ट्वीट कर कहा, 'विकास की इस देश में फिर एक बार जीत हुई। उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों में भव्य जीत के लिए प्रदेश की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को ढेरों शुभकामनाएं। यह जीत हमें जन कल्याण की दिशा में और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी।

बता दें कि यूपी में हुए निकाय चुनावों में बीजेपी ने 16 में से 14 मेयर पदों पर जीत दर्ज की है वहीं 2 पर बसपा ने कब्जा जमाया है। सपा और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका। वहीँ, नगर पालिका और नगर पंचायतों में भी बीजेपी की ही बढ़त है।



\
Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story