TRENDING TAGS :
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: सफल हुआ उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन, सभी 41 मजदूर सुरक्षित आए बाहर, परिजनों ने बांटी मिठाइयां
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्क्यारा टनल के अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हो गया है।
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्क्यारा टनल के अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए चलाये जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को आखिरकार सफलता मिल ही गयी। अंदर फंसे सभी मजदूरों को सफलता पूर्वक बाहर निकाला गया है। सभी की हालत ठीक है। वहीं, परिजनों ने ख़ुशी से मिठाइयाँ बांटी हैं। मौक़े पर सीएम धामी ने मज़दूरों से मिलकर उनका हाल जाना। ये मजदूर उत्तराखंड में 4.5 किलोमीटर लंबी सुरंग के 12 नवंबर को धंसने के बाद से फंसे हुए थे।
Live Updates
- 28 Nov 2023 5:04 PM IST
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: श्रमिक अनिल बेदिया के परिवार में खुशियों का माहौल
सिल्कयारा सुरंग में फंसे श्रमिकों में से एक अनिल बेदिया के परिवार के सदस्यों के बीच खुशियों का माहौल है। लोगों मिठाई बांट रहे हैं, जैसे ही सुना की आज सुरंग में फंसे सारे 41 श्रमिक भाई बाहर आ जाएंगे।
- 28 Nov 2023 5:01 PM IST
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: ऋषिकेश एम्स अलर्ट मूड पर
ऋषिकेश के एम्स को अलर्ट मूड पर तैयार रखा गया है। यहां पर आपात स्थिति से निपटने के लिए 41 बेड के एक वार्ड को तैयार गया है, यहां पर मजदूरों भाइयों का इलाज होगा।
- 28 Nov 2023 4:53 PM IST
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: सुरंगों का ऑडिट का काम फिर शुरू
सिल्कयारा सुरंग बचाव मिशन पर एनएचएआई के सदस्य विशाल चौहान ने कहा कि एनएचएआई ने सभी सुरंगों के ऑडिट का काम फिर से शुरू कर दिया है। हम दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन और एक अन्य एजेंसी के साथ इस पर काम कर रहे हैं।
- 28 Nov 2023 4:34 PM IST
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: हुई देर, रात में नहीं उड़ेगा अब चिनूक
एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन का कहना है कि चिनूक हेलीकॉप्टर चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर मौजूद है। चिनूक हेलीकॉप्टर उड़ाने का आखिरी समय शाम 4:30 बजे है। हम इसे रात के दौरान नहीं उड़ाएंगे,चूंकि देर हो गई है, मजदूरों को अगली सुबह लाया जाएगा। अता हसनैन आगे कहा कि सभी सुरक्षा सावधानियां लागू की जाएंगी। समय से पहले कोई घोषणा नहीं की जाएगी,क्योंकि यह सभी सिद्धांतों के खिलाफ होगा। हमें सुरक्षा का भी ध्यान रखना होगा। जो लोग मजदूरों को बचा रहे हैं...हमें कोई जल्दी नहीं है।
- 28 Nov 2023 4:29 PM IST
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: तीन मिनट में निकलेगा एक मजदूर
सुरंग में खुदाई का काम मुनैअल तरीके से चल रहा है। 45 मीटर की वर्टिकल खुदाई का काम पूरा कर लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक एक मजदूर को निकालने में 3 से 4 मिनट का वक्त लगेगा।
- 28 Nov 2023 4:23 PM IST
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: दो मीटर का काम बाकी, मजदूर सुन रहे काम की आवाज
एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने कहा कि हम 58 मीटर पर हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि 2 मीटर के बाद,हम कह सकते हैं कि यह गुजर गया है। अंदर फंसे श्रमिकों ने कहा है कि वे शोर सुन सकते हैं काम किया जा रहा है और अनुमान लगाया जा सकता है कि सुरंग कहां से होकर गुजरेगी।
- 28 Nov 2023 4:13 PM IST
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update:चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर चिनूक हेलीकॉप्टर तैनात
सिल्क्यारा सुरंग से श्रमिकों को निकालने के बाद चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर चिनूक हेलीकॉप्टर को तैनात कर दिया है। अगर किसी मजदूर को कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या होती है तो उन्हें चिनूक हेलीकॉप्टर से ले जाया जाएगा।
- 28 Nov 2023 4:07 PM IST
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: सीएम ने दी काम पूरा होने की जानकारी
सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए ऑपरेशन तेज हो गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर एक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुरंग के अंदर पाइप डालने का काम पूरा हो गया है और जल्द ही सभी मजदूरों को बचा लिया जाएगा।
- 28 Nov 2023 4:02 PM IST
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: सुरंग के अंदर बनी अस्थायी चिकित्सा सुविधा
बचाव अभियान के चलते सुरंग के अंदर अस्थायी चिकित्सा सुविधा का विस्तार किया गया है। फंसे हुए मजदूरों को निकालने के बाद उन्हें यहीं पर सबसे पहले स्वास्थ्य प्रशिक्षण दिया जाएगा। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से 8 बेड की व्यवस्था की गई है और डॉक्टरों व विशेषज्ञों की टीम तैनात की गई है।