×

UP चुनाव: BJP ने फिर कतरे वरुण गांधी के पर, स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर किया

aman
By aman
Published on: 22 Feb 2017 7:46 PM IST
UP चुनाव: BJP ने फिर कतरे वरुण गांधी के पर, स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर किया
X

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सुल्तानपुर से सांसद वरुण गांधी को एक बार फिर बड़ा झटका देते हुए यूपी विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर कर दिया है। बता दें कि वरुण गांधी का नाम छठे और सातवें चरण के स्टार प्रचारकों की सूची में था। यह कार्रवाई वरुण के मंगलवार (21 फरवरी) को इंदौर में एक भाषण देने के बाद की गई है जिसमें उन्होंने बीजेपी की ही अगुवाई वाली केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया था।

ये भी पढ़ें ...BJP के स्टार प्रचारकों में वरुण गांधी भी, आडवाणी को इस लिस्ट में भी नहीं मिली जगह

गौरतलब है कि बीजेपी ने पहले और दूसरे चरण के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से वरुण गांधी का नाम बाहर रखा था। उन्हें तीसरे, चौथे और पांचवें चरण के लिए जारी सूची में जगह दी गई थी। ये बात अलग है कि वरुण इस दौरान कहीं प्रचार करते नजर नहीं आए। इस दौरान वरुण गांधी अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर से भी नदारद रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी कई मुद्दों पर पार्टी उनको बगल कर चुकी है।

ये भी पढ़ें ...वरुण गांधी का पीके को टका सा जवाब, कहा- नहीं आऊंगा कांग्रेस पार्टी में

मनोज सिन्हा का नाम जोड़ा गया

अब बीजेपी ने यूपी में छठे और सातवें चरण के प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की जो सूची जारी की है उसमें फिर से वरुण गांधी को बाहर कर दिया है। वरुण की जगह रेल राज्य मंत्री मंत्री मनोज सिन्हा का नाम जोड़ा गया है।

ये कहा था वरुण गांधी ने

सुल्तानपुर के सांसद वरुण ने इंदौर में अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि पिछले दो साल में साढ़े सात हजार किसानों ने आत्महत्या की है और विजय माल्या ने देश का 9 हजार करोड़ रुपए लेकर भाग गया। उन्होंने कहा कि रोहित वेमुला का सुसाइड नोट पढ़कर उनके आंख में आंसू आ गए थे। कहा, कि देश की आबादी में 17.18 फीसदी अल्पसंख्यक हैं, लेकिन इनमें से केवल 4 फीसदी लोग ही उच्च शिक्षा हासिल कर पाते हैं।

ये भी पढ़ें ...क्या वरुण गांधी यूपी में बीजेपी के लिए शत्रुघ्न सिन्हा साबित होंगे ?



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story