TRENDING TAGS :
छात्रों में देशभक्ति 'जगाएगी' राजे सरकार, हॉस्टलों में राष्ट्रगान अनिवार्य
जयपुर: राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार ने अब स्कूलों के छात्रों में देशभक्ति की भावना जगाने के मकसद से हॉस्टलों में राष्ट्रगान को अनिवार्य किया है। राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने ओबीसी, एससी, एसटी के सभी 789 हॉस्टलों को राष्ट्रगान गाने का निर्देश जारी किया है। विभाग की ओर से दिए निर्देश में कहा गया है कि सभी हॉस्टलों में सुबह सात बजे राष्ट्रगान गाना अनिवार्य होगा।
राज्य सरकार की ओर से सोमवार (27 नवंबर) को जारी एक बयान के अनुसार, 'सभी आवासीय स्कूलों में राष्ट्रगान अब अनिवार्य होगा। ऐसा हॉस्टलों में भी किया जाएगा। 'हालांकि, विभाग की तरफ से जारी यह निर्देश रविवार से ही प्रभावी हो गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रमुख सचिव समित शर्मा का कहना है, कि 'राष्ट्रगान गाने की यह परंपरा हॉस्टलों की दिनचर्या में पहले से शामिल है।'
800 हॉस्टल में पढ़ते हैं 40,000 छात्र
समित शर्मा ने आगे कहा, कि 'हॉस्टलों में रहने वाले बच्चे हर सुबह प्रार्थना के लिए एक जगह जमा होते हैं। कर्मचारियों की कमी के कारण राष्ट्रगान गाने के निर्देश का पालन नहीं हो पा रहा था। यह निर्देश इसलिए जारी किया गया है कि राष्ट्रगान को नियमित तौर पर गाया जाए।' बता दें कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत करीब 800 हॉस्टल हैं, जिनमें 40,000 छात्र पढ़ते हैं।