×

छात्रों में देशभक्ति 'जगाएगी' राजे सरकार, हॉस्टलों में राष्ट्रगान अनिवार्य

aman
By aman
Published on: 28 Nov 2017 12:08 PM IST
छात्रों में देशभक्ति जगाएगी राजे सरकार, हॉस्टलों में राष्ट्रगान अनिवार्य
X
vasundhara raje gov,t makes singing anthem, must, around 800 hostels

जयपुर: राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार ने अब स्कूलों के छात्रों में देशभक्ति की भावना जगाने के मकसद से हॉस्टलों में राष्ट्रगान को अनिवार्य किया है। राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने ओबीसी, एससी, एसटी के सभी 789 हॉस्टलों को राष्ट्रगान गाने का निर्देश जारी किया है। विभाग की ओर से दिए निर्देश में कहा गया है कि सभी हॉस्टलों में सुबह सात बजे राष्ट्रगान गाना अनिवार्य होगा।

राज्य सरकार की ओर से सोमवार (27 नवंबर) को जारी एक बयान के अनुसार, 'सभी आवासीय स्कूलों में राष्ट्रगान अब अनिवार्य होगा। ऐसा हॉस्टलों में भी किया जाएगा। 'हालांकि, विभाग की तरफ से जारी यह निर्देश रविवार से ही प्रभावी हो गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रमुख सचिव समित शर्मा का कहना है, कि 'राष्ट्रगान गाने की यह परंपरा हॉस्टलों की दिनचर्या में पहले से शामिल है।'

800 हॉस्टल में पढ़ते हैं 40,000 छात्र

समित शर्मा ने आगे कहा, कि 'हॉस्टलों में रहने वाले बच्चे हर सुबह प्रार्थना के लिए एक जगह जमा होते हैं। कर्मचारियों की कमी के कारण राष्ट्रगान गाने के निर्देश का पालन नहीं हो पा रहा था। यह निर्देश इसलिए जारी किया गया है कि राष्ट्रगान को नियमित तौर पर गाया जाए।' बता दें कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत करीब 800 हॉस्टल हैं, जिनमें 40,000 छात्र पढ़ते हैं।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story