×

तेल में खेल कर रही केजरीवाल सरकार, जानिए टैक्स वसूली का सच

Rishi
Published on: 22 Oct 2018 4:34 PM IST
तेल में खेल कर रही केजरीवाल सरकार, जानिए टैक्स वसूली का सच
X

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में 400 पेट्रोल पंप बंद हैं। आम जनता परेशान है, दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन आम आदमी की सरकार से पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की मांग कर रही है। लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल सुन नहीं रहे। मजबूरन दिल्ली का आम आदमी एनसीआर से पेट्रोल-डीजल ले रहा है क्योंकि वहां उसे सस्ता मिल रहा है।

ये भी देखें : लगातार 5वें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में आई गिरावट, अब इतने रुपए लीटर बाजार में उपलब्ध

आइए जानते हैं कि आम आदमी की सरकार होने का दम भरने वाली दिल्ली सरकार पेट्रोल-डीजल पर कितना वैट वसूल रही है...

दिल्ली में वैट वसूली

दिल्ली में पेट्रोल पर प्रति लीटर 27 फीसदी जबकि डीजल पर प्रति लीटर 17.32 फीसदी वैट वसूल रही है।

प्रति लीटर पेट्रोल पर सरकार को जहां 17.80 रुपए मिल रहे हैं वहीं प्रति लीटर डीजल पर उसे 11.02 रुपए मिलते हैं। सूत्रों के मुताबिक सरकार स्थिर बिक्री पर वैट दरों में कटौती इसलिए करने को तैयार नहीं हैं क्योंकि इससे उसे तक़रीबन 525 करोड़ का नुकसान होगा।

ये भी देखें : दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन की हड़ताल आज, सभी पंप 24 घंटे के लिए बंद

पेट्रोल डीलर्स परेशान

आकड़ों की बात करें तो सितंबर 2018 में दिल्ली में 10.62 करोड़ ली. पेट्रोल और डीजल 9.38 करोड़ ली. बिका। वहीं यदि मौजूदा दरों की बात करें तो पेट्रोल और डीजल की मासिक बिक्री घटकर 8 और 4.8 करोड़ ली. रह जाएगी।

वहीं हम यदि वर्ष 2009-10 की बात करें तो उस समय इन दोनों पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री में 25% की बड़ी गिरावट दर्ज हुई थी इसके बाद वर्ष 2015 में जब दरें कम हुईं तो बिक्री 25% तक बढ़ गई।

वैट घटाने से होगा सरकार को फायदा

केजरीवाल सरकार यदि वैट दरें पड़ोसी सूबों के बराबर कर देती है तो उसे हर सलाना सिर्फ 600 करोड़ का ही नुकसान होगा, जबकि वैट ऐसे में उसे 1,000 करोड़ का नुकसान होना तय है।

ये भी देखें : पेट्रोल 24 पैसे प्रति लीटर सस्ता, डीजल में भी मिली 10 पैसे की राहत

क्या कर सकती है सरकार

सरकार वैट में 4 रुपये प्रति ली. की कटौती कर दे तो महीने में पेट्रोल की बिक्री 13.60 करोड़ ली. तक पहुंच सकती है। ऐसे में फायदा उसे ही होगा।

एनसीआर में सस्ता मिल रहा पेट्रोल-डीजल

दिल्ली में इस समय पेट्रोल 81.44 रुपए ली. और डीजल 74.92 रुपए लीटर मिल रहा है। जबकि नोएडा में 79.02 रुपए, 73.02 रुपए लीटर, गाजियाबाद की बात करें तो 78.87 रुपए, 72.88 रुपए लीटर, गुड़गांव में 80.14 रुपए और 73.78 रुपए लीटर है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story