×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

उपराष्ट्रपति चुनाव: वेंकैया नायडू ने दाखिल किया नामांकन, पीएम मोदी भी रहे मौजूद

एनडीए की तरफ से उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वेंकैया नायडू 18 जुलाई को अपना नॉमिनेशन फॉर्म भरेंगे। मंगलवार (18 जुलाई) को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख है।

tiwarishalini
Published on: 18 July 2017 12:00 PM IST
उपराष्ट्रपति चुनाव: वेंकैया नायडू ने दाखिल किया नामांकन, पीएम मोदी भी रहे मौजूद
X

नई दिल्ली: एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वेंकैया नायडू ने मंगलवार को अपना नामांकन भरा। इस दौरान पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली समेत कई नेता मौजूद रहे।इससे पहले वेंकैया नायडू ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से भी मुलाकात की थी।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सोमवार (17 जुलाई) को हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (एनडीए) की तरफ से उपराष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार के रूप में एम वेंकैया नायडू के नाम पर मुहर लगी थी। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उनके नाम की औपचारिक घोषणा की थी।



यह भी पढ़ें .... वेंकैया नायडू होंगे NDA के उपराष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार, गोपाल कृष्ण गांधी से होगी टक्कर

दरअसल, उप राष्ट्रपति जैसे गैर राजनीतिक पद पर पहुंचने के बाद राजनीतिक सफ़र ख़त्म हो जाता है इसलिए इस घोषणा के बाद नायडू ने सोमवार को ही अपने केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। बता दें, कि नायडू के पास आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय और शहरी विकास मंत्रालय की कमान थी। उप राष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति होते हैं नायडू वर्तमान में चौथी बार राज्यसभा सदस्य हैं।

यह भी पढ़ें .... उपराष्ट्रपति चुनाव: दक्षिण से हो सकता है चेहरा, वेंकैया-विद्यासागर रेस में आगे

मंगलवार (18 जुलाई) को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख है। नए उप राष्ट्रपति के लिए चुनाव 5 अगस्त को होगा। उसी दिन वोटों की गिनती भी की जाएगी। मौजूदा उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है।

यह भी पढ़ें .... उपराष्ट्रपति चुनाव: महात्मा गांधी के पोते गोपालकृष्ण गांधी होंगे विपक्ष के उम्मीदवार

वेंकैया नायडू के अलावा विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी भी नामांकन भरा। कांग्रेस समेत विपक्ष की 18 पार्टियों ने महात्मा गांधी के पोते गोपालकृष्ण गांधी को उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें .... विपक्ष को लगेगा झटका! उपराष्ट्रपति चुनाव में भी अलग राह अपना सकते हैं नीतीश

वेंकैया नायडू की तरफ से नॉमिनेशन के दो सेट दाखिल किए गए। पहले सेट में बतौर प्रस्तावक पीएम मोदी और अनुमोदक केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साइन हुए। दूसरे सेट में प्रस्तावक केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और अनुमोदक विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने साइन किए।।

उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान की तारीख- 05 अगस्त

समय- सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक

नॉमिनेशन फॉर्म दाखिल करने की तारीख- 04 जुलाई से 18 जुलाई

नॉमिनेशन फॉर्म्स की जांच- 19 जुलाई

नॉमिनेशन वापस लेने की अंतिम तिथि- 21 जुलाई

अगली स्लाइड में जानिए कौन हैं वेंकैया नायडू

कौन हैं वेंकैया नायडू?

कौन हैं वेंकैया नायडू?

-एम वेंकैया का जन्म 1 जुलाई, 1949 को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में छोटे से गांव चावतापालेम में हुआ था।

-वेंकैया का नाम सबसे पहले 1972 के जय आंध्र आंदोलन से सुर्खियों में आया था।

-1974 में वे आंध्रा यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट यूनियन के नेता चुने गए।

-इमरजेंसी के दौरान वह जेपी आंदोलन से जुड़े।

-जिसके बाद उनका जुड़ाव जनता पार्टी से हो गया था।

-वे 1977 से 1980 तक जनता पार्टी की यूथ विंग के प्रेसिडेंट भी रहे।

-बाद में वे बीजेपी के साथ आ गए।

-1978 से 1985 तक वे दो बार एमएलए भी रहे।

-1985-1988 तक वह बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी रहे।

-1988-1993 तक उन्हें राज्य का बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया।

-सितंबर, 1993 से 2000 तक वे नेशनल जनरल सेक्रेटरी की पोस्ट पर भी रहे।

-वेंकैया 2002 से 2004 के बीच बीजेपी प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं।

-पूर्व पीएम अटल बिहारी वायजेपी सरकार में उन्हें केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया।

अगली स्लाइड में देखिए पीएम मोदी. अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने वेंकैया नायडू को दी बधाई



















\
tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story