TRENDING TAGS :
देश के 13वें उप-राष्ट्रपति बने वेंकैया नायडू, प्रेसिडेंट कोविंद ने दिलाई शपथ
नई दिल्ली: वेंकैया नायडू ने आज देश के 13वें वाइस-प्रेसिडेंट की शपथ ली। प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद ने आज उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सबसे पहले वेंकैया नायडू ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। वेंकैया नायडू का शपथ ग्रहण समारोह प्रेसिडेंट हाउस में हुआ।
शपथ ग्रहण के बाद वह संसद भवन पहुंचे, जहां पार्लियामेंट्री अफेयर मिनिस्टर ने उनका स्वागत किया।
शपथग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, मंत्रिमंडल के कई सदस्यों सहित राष्ट्रपति सचिवालय और अन्य एडमिनिस्ट्रेशन के कई गणमान्य व्यक्ति व डेलीगेट्स उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: जीत के बाद बोले वेंकैया-निर्भय होकर करूंगा राज्यसभा का निष्पक्ष संचालन
वाइस-प्रेसिडेंट ही राज्यसभा के सभापति होते हैं और इस तरह वह आज से सदन के सभापति भी हुए। शपथग्रहण के बाद नायडू सीधे संसद भवन पहुंचे और यहां वह राज्यसभा के चैंबर में बैठे। वहां अपना पदभार ग्रहण किया। राज्यसभा में नए सभापति का स्वागत किया गया। उनके संचालन में सदन की कार्यवाही चलेगी।
लीडर ऑफ अपोजिशन और लीडर ऑफ हाउस नायडू के लिए स्वागत भाषण दिया। आज ही संसद के मानसूत्र सत्र का अंतिम दिन है और नायडू के सभापतित्व में राज्यसभा के इस सत्र का समापन होगा।