TRENDING TAGS :
अधिकांश दल मेरे साथ, किसी व्यक्ति या पार्टी के खिलाफ नहीं लड़ रहा : नायडू
नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग के उम्मीदवार एम. वेंकैया नायडू ने शनिवार को कहा कि वह एक 'गैर-दलीय उम्मीदवार हैं' और अधिकांश दलों ने उनकी उम्मीदवारी के लिए समर्थन जताया है।
नायडू ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए संसद के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से कहा, "मुझे पूरा भरोसा है कि आज (शनिवार) वे सभी मतदान करेंगे।"
ये भी देखें:ड्रैगन की धमकी! भारत के खिलाफ 2 हफ्ते में मिलिट्री ऑपरेशन की तैयारी
नायडू ने कहा कि वे किसी व्यक्ति या पार्टी के खिलाफ नहीं लड़ रहे।
उन्होंने कहा, "मैं केवल उपराष्ट्रपति पद के लिए लड़ रहा हूं।"
नायडू ने कहा कि संसद के सभी सदस्य उन्हें जानते हैं इसलिए उन्होंने चुनाव प्रचार नहीं किया।
ये भी देखें:तेजस्वी 9 अगस्त से शुरू करेंगे ‘जनादेश अपमान यात्रा’
देश के उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए सुबह 10 बजे संसद में मतदान शुरू हो गया।