×

वोडाफोन-आइडिया विलय में विलंब नहीं कर रही सरकार : मनोज सिन्हा

sudhanshu
Published on: 3 July 2018 6:23 PM IST
वोडाफोन-आइडिया विलय में विलंब नहीं कर रही सरकार : मनोज सिन्हा
X

नई दिल्ली: संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि वोडाफोन-आइडिया सेलुलर का विलय अधिग्रहण नियमों में निर्धारित सभी प्रक्रियाओं के बाद पूरा हो जाएगा। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली में एरिक्सन की 5जी नवाचार प्रयोगशाला के उद्घाटन से इतर सिन्हा ने संवाददाताओं को बताया कि दूरसंचार विभाग (डीओटी) और सरकार की इस सौदे में विलंब की कोई मंशा नहीं है।

ये भी देखें: शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 114 अंक ऊपर

तुरंत दी जाएगी मंजूरी

संचार मंत्री ने कहा, "प्रत्येक विलय और अधिग्रहण को तय नियमों और विनियमों का पालन करने की जरूरत होती है। एक बार डीओटी द्वारा सभी वैधानिक औपचारिकताओं को पूरा कर लेने के बाद वोडाफोन-आइडिया के विलय को तुरंत मंजूरी दे दी जाएगी।"

उद्योग सूत्रों ने मुताबिक, विलय सौदा पिछले महीने पूरा होने की संभावना थी लेकिन डीओटी वोडाफोन को प्रशासनिक रूप से आवंटित स्पेक्ट्रम होल्डिंग्स के संबंध में कानूनी राय ले रहा है, जिसके चलते सौदे में विलंब हो रहा है।

विलय एवं अधिग्रहण के दिशा निर्देशों के मुताबिक, अधिग्रहण इकाई की ऐसी स्पेक्ट्रम होल्डिंग्स के लिए अधिग्रहणकर्ता को बाजार निर्धारित मूल्य और प्रवेश शुल्क के बीच के अंतर का भुगतान करना पड़ता है।

ये भी देखें: अब UPSC करेगा डीजीपी की नियुक्ति, सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये आदेश

sudhanshu

sudhanshu

Next Story