×

शिमला नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, 91 हजार से ज्यादा वोटर्स डालेंगे वोट

By
Published on: 16 Jun 2017 9:54 AM IST
शिमला नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, 91 हजार से ज्यादा वोटर्स डालेंगे वोट
X

शिमला: शिमला नगर निगम चुनावों के लिए शुक्रवार सुबह मतदान शुरू हो गया। यह देश के सबसे पुराने नगर निकायों में से एक है।

मतदान प्रक्रिया सुबह आठ बजे शुरू हुई। मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती हैं।

इस बार मतदाता सिर्फ पार्षदों का ही चुनाव करेंगीे। पहले मतदाता महापौर और उपमहापौर के लिए भी मतदान करते थे।

मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है लेकिन उम्मीदवार पार्टी के चुनाव चिह्नों पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।

इस बार 91,000 से अधिक मतदाता 34 वार्डो के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

भाजपा 34 उम्मीदवारों को समर्थन कर रही है, जबकि कांग्रेस 27 और सीपीआई-एम ने 21 उम्मीदवारों का समर्थन किया है।

मतगणना शनिवार को होगी।

सौजन्य: आईएएनएस

Next Story